बिहार के पूर्व मंत्री महिला के वीडियो कॉल से बुरे फंसे, ब्लैकमेल करके ऐंठे पैसे, जानिए पूरा मामला..
बिहार सरकार के एक पूर्व मंत्री को साइबर ठगों ने सेक्सटॉर्शन का शिकार बना लिया. फेसबुक के जरिए महिला ने पूर्व मंत्री से करीबी बढ़ाई और उसके बाद वीडियो कॉल किया तो पूर्व मंत्री दंग रह गए. जबतक वो कुछ समझ पाते महिला ने स्क्रीनशॉट ले लिया था. पूर्व मंत्री से पैसे भी ऐंठ लिए..
Cyber Crime Bihar: बिहार में साइबर अपराधियों का आतंक बढ़ चुका है. अलग-अलग तरकीबों के जरिये ये लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं. कहीं झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं तो कहीं ब्लैकमेलिंग के जरिए ये लोगों से रकम ऐंठते हैं. इन दिनों सेक्सटॉर्शन का शिकार भी कई लोग हो रहे हैं. साइबर गैंग की महिला सोशल मीडिया पर इन दिनों सक्रिय हैं जो पहले लोगों को अपने जाल में उलझाती हैं और दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाती हैं. उसके बाद खेल शुरू होता है वीडियो कॉलिंग का, अगर कोई इस जाल में उलझा तो फिर ब्लैकमेलिंग उसके लिए बड़ी मुसीबत बनता है. इस पूरे खेल को सेक्शटॉर्शन कहते हैं जिसमें आम आदमी ही नहीं बल्कि अब एक पूर्व मंत्री भी फंस गए. साइबर बदमाशों ने पटना के बुद्धा कॉलोनी इलाके के रहने वाले बिहार सरकार के एक पूर्वमंत्री को सेक्सटॉर्शन का शिकार बनाया और 20 हजार की ठगी कर ली.
फेसबुक की दोस्ती, न्यूड कॉल करके ले लिया स्क्रीनशॉट
पूर्व मंत्री को सेक्शटॉर्शन का शिकार बनाकर ठगी करने के संबंध में साइबर थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है. बताया जाता है कि एक युवती पूर्व मंत्री से फेसबुक के जरिए जुड़ी थी. उससे धीरे- धीरे बात भी होने लगी. इसी बीच उसने वीडियो कॉल कर दिया और वह नग्न अवस्था में थी. पूर्व मंत्री ने कॉल को काट दिया लेकिन फिर भी एक आपत्तिजनक स्क्रीनशॉट बना कर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. साइबर बदमाशों ने उस स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी और 20 हजार की ठगी कर ली. इसके बाद जब उन लोगों ने और रकम मांगी तो पूर्व मंत्री ने नहीं दिया.
Also Read: बिहार में 1 महीने के अंदर करीब 6000 डेंगू मरीज मिले, पटना का यह इलाका बना हॉटस्पॉट, मिले रिकॉर्ड मरीज..
दिल्ली क्राइम सेल का अधिकारी बन कर किया कॉल..
जब लगातार पूर्व मंत्री से रकम की डिमांड की जाने लगी और उन्होंने अब पैसे देने बंद कर दिए तो दिल्ली क्राइम सेल का अधिकारी बन कर बदमाशों ने कॉल किया और पूर्व मंत्री को जेल भेजने की धमकी दी. साथ ही एक युवक ने उस युवती का पति बताते हुए भी कॉल किया और दो लाख मांगे. लेकिन पूर्व मंत्री ने पैसे नहीं दिये और साइबर थानेमें मामला दर्ज करा दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
बिजली कटने का झांसा देकर ठगी..
इधर, बदमाशों ने पत्रकार नगर निवासी डॉ पी के अग्रवाल की पत्नी सुनीता अग्रवाल को बिजली कटने का झांसा दिया और सुविधा एप को डाउनलोड कर 11 रुपये भेजने को कहा. इसके बाद एनीडेस्क एप भी डाउनलोड करा दिया और फिर खाते से 50 हजार की निकासी कर ली. इसी प्रकार की एक ठगी आरा गार्डेन निवासी संजय श्रीवास्तव के साथ भी हुई. उन्हें एक लिंक भेज कर दस रुपये जमा कराया और खाते से 27 हजार की निकासी कर ली. बिजली कनेक्शन काटने का डर दिखा कर साइबर बदमाशों ने सागर कुमार के खाते से 44 हजार की निकासी कर ली. डॉक्टर का नंबर लगाने के नाम पर साइबर बदमाशों ने दीपक कुमार से पांच हजार की ठगी कर ली.
पटना में डॉक्टर का फेसबुक हैक किया..
पटना में एक और मामला सामने आया जब शहर के डॉक्टर अजय प्रकाश के फेसबुक पेज को हैक कर बदमाशों ने अपने नियंत्रण में ले लिया और अब लगातार आपत्तिजनक पोस्ट कर रहे हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद डॉक्टर ने साइबर थाने में मामला दर्ज करा दिया है. उस पेज को डॉ अजय प्रकाश के साथ ही शिशुपाल कुमार व शीष टेक्नोलॉजी द्वारा नियंत्रित किया जाता है. लेकिन अब वह पेज किसी के नियंत्रण में नहीं है. इधर, मामला दर्ज करने के बाद साइबर थाने की पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
आर्मी का ऑफिसर बन कर कॉल किया..
साइबर बदमाशों ने पाटलिपुत्र नेहरू नगर निवासी व टेंट-शामियाना संचालक अंकित कुमार को आर्मी का ऑफिसर बन कर कॉल किया और 20 हजार की ठगी कर ली. बदमाशों ने एक लिंक भेज कर पांच रुपये जमा करने को कहा. अंकित ने वैसा ही किया और खाते से 20 हजार रुपये की निकासी हो गयी.