बिहार में मैट्रिक फेल साइबर अपराधी ने ठगे करोड़ों रुपये, गया पुलिस ने साथियों के साथ किया गिरफ्तार

गया एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी टिंकू कुमार चौरसिया बिहार के जमुई, लखीसराय, नवादा व बांका समेत झारखंड के डाल्टेनगंज, चतरा व हजारीबाग आदि शहरों से ठगी कर चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2023 7:52 PM

गया पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कलाली रोड हरिजन धर्मशाला के समीप स्थानीय लोगों ने पुलिस को संदिग्ध युवक के देखे जाने की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उस युवक टिनकु कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

करोड़ों की ठगी कर चुका है टिंकू

इस मामले को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि नवादा जिले के हिसुआ थाना अंतर्गत मंझवे गांव का रहने वाला मैट्रिक फेल टिंकू कुमार साइबर अपराध की दुनिया में अब तक करोड़ों की ठगी कर चुका है. पिंकू का सहयोग करने वाले मंझवे गांव के सौरभ कुमार व संजीत कुमार को भी पुलिस ने टिंकू की निशानदेही पर दबोच लिया है.

बिहार-झारखंड के कई जिलों में कर चुका है ठगी 

एसएसपी ने बताया कि टिंकू नालंदा जिले के कतरीसराय से फर्जी सिम कार्ड खरीद कर भोले-भाले लोगों को राशन या भू-अभिलेख सुधार के नाम पर मोबाइल को हैक कर एनीडेक्स के माध्यम से ठगी कर लेता था. ठगी करने के बाद पैसे को किसी ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर 10 रुपये प्रति सैकड़ा कमीशन देकर नगद बना लेता था. पूछताछ के दौरान पता चला कि टिंकू कुमार चौरसिया बिहार के जमुई, लखीसराय, नवादा व बांका समेत झारखंड के डाल्टेनगंज, चतरा व हजारीबाग आदि शहरों से ठगी कर चुका है.

पत्नी एवं अन्य रिश्तेदार के खाते में भेजता था रुपया 

टिंकू कुमार ने दो दिन पहले कलाली रोड में एक ग्राहक सेवा केंद्र से पैसे ट्रांसफर किये थे. पैसा निकासी के दौरान ग्राहक सेवा केंद्र से जुड़े कर्मचारी को संदेह उत्पन्न हुआ और आसपास के लोगों को सूचना देकर उसे दबोच लिया. इसके बाद स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया था. ठगी करने के बाद टिंकू अपनी पत्नी एवं अन्य रिश्तेदार के खाते में भी रुपये भेजता था. टिंकू का साथी सौरभ नवादा में ठगी के मामले में जेल भी जा चुका है. उसके खिलाफ नवादा सदर थाना में केस भी दर्ज है.

Also Read: छपरा में हथियार का भय दिखाकर SBI सीएसपी से लूटे डेढ़ लाख, अपराधियों ने महज दो मिनट में दिया घटना को अंजाम
छोड़ने के लिए पुलिस को ऑफर किए थे रुपये 

पकड़े गये साइबर अपराधी ने पुलिस के चंगुल से बचने के लिए हथकंडे भी अपनाये. साइबर अपराधी टिंकू कुमार चौरसिया ने उसे और उसके करीबी लोगों को छोड़ देने के एवज में पुलिस को 20 से 25 लाख रुपये देने का ऑफर दे डाला. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, साइबर अपराधी पैसे के बलबूते पर सब कुछ मैनेज करने को तैयार था. हालांकि इस मामले में उसे सफलता हाथ नहीं लगी.

एसएसपी ने छापेमारी के लिए बनायी टीम

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टिंकू की निशानदेही पर टीम के साथ छापेमारी की गयी. इस टीम में बुनियादगंज थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, एसआइ मनोज कुमार, प्रशिक्षु एसडीपीओ वजीरगंज एवं टेक्निकल सेल के अधिकारियों को लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version