15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली विभाग के अधिकारी बन ठगी कर रहे साइबर अपराधी, अब यह नया कांड आया सामने, रहें सावधान !

साइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका निकाला है और उनके झांसे में आकर लोग ठगे जा रहे हैं. अक्सर ठगों का मैसेज रात में आता है. ठग रात 9.30 बजे बिजली काटने का झांसा देते हैं. ऐसे कॉल या मैसेज आने पर आप विभाग के अधिकारियों को सूचना दें.

पटना/किशनगंज: आपका बिजली बिल जमा नहीं हुआ है. कनेक्शन काट दिया जाएगा या आपका कंज्यूमर आईडी अपडेट नहीं हुआ है. इस कारण रात साढ़े नौ बजे आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा. यदि मोबाइल पर ऐसे मैसेज आएं तो सावधान. साइबर ठग ऐसे मैसेज भेजकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ऐसे मैसेजो में नीचे कस्टमर केयर का नंबर देकर संपर्क करने को कहा जाता है. यदि आप उनके झांसे में पड़े और उक्त नंबर पर फोन किया तो बिजली बिल किस एकाउंट नंबर से जमा किया या ओटीपी नंबर क्या है? यह पूछेंगे और इसके बाद आपके बैंक खाते में जमा पैसे खाली कर देंगे.

ठगी का नया तरीका, रहें सावधान

बता दें कि साइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका निकाला है और उनके झांसे में आकर लोग ठगे जा रहे हैं. अक्सर ठगों का मैसेज रात में आता है. ठग रात 9.30 बजे बिजली काटने का झांसा देते हैं. रात में बिजली कटने की सूचना पाकर लोग घबराकर मैसेज में आए फोन नंबर पर कॉल कर देते हैं. ठग इससे बचने का उपाय बता एक एप डाउनलोड करवाते हैं. ओटीपी पूछकर बैंक खाते में जमा राशि खाली करा देते हैं. इस तरह के झांसे में पड़कर सैकड़ों लोग अपनी जमा पूंजी गवां बैठे हैं.

ऐसे मैसेज आएं तो न दें जवाब

इस बाबत विजली विभाग के अभियंता ने बताया की यह ठगों का नया तरीका है. बिजली उपभोक्ताओं को कनेक्शन काटने का फेक मैसेज भेजकर साइबर अपराधी ठगी का शिकार बना रहे हैं. बिजली विभाग इस तरह रात को मैसेज नहीं करता. नोटिस दिया जाता है और रात में कभी बिजली नहीं काटी जाती. इसलिए आपके पास ऐसे मैसेज आएं तो दिए गए नंबर पर फोन हरगिज न करें. आपको विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें