Cyber Fraud: पटना में साइबर अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है. हर दिन ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ी कोई न कोई शिकायत थाने में दर्ज हो रही है. साइबर बदमाश लगातार लोगों के खाते से अलग-अलग तरीके से झांसा देकर पैसे की निकासी कर रहे हैं. बदमाश लोगों को इस कदर अपनी बातों पर विश्वास दिला देते हैं कि वे ओटीपी तक बता दे रहे हैं और अपराधी खाते से रुपयों की निकासी कर ले रहे हैं.
1. पैसा वापस करने का झांसा देकर खाते से कर ली 8.30 लाख की निकासी
न्यू जक्कनपुर मछली गली जहाजी कोठी में रहने वाले राममूरत उपाध्याय को झांसे में लेकर बदमाशों ने ओटीपी पूछ लिया और खाते से 8.30 लाख की निकासी कर ली. उन्हें बदमाशों ने फोन कर यह बताया कि वह एसबीआइ लाइफ से बोल रहा है. आपका जो पैसा कटा है, उसका ऑनलाइन कंपलेन हो चुका है. उससे संबंधित एक ओटीपी गया है, उसे बता दीजिए. राममूरत उपाध्याय ने ओटीपी बता दिया और सो गये. वे जब उठे तो अपना मोबाइल चेक करने लगे. उन्हें कुछ शक हुआ तो वे एक एटीएम में गये और मिनी स्टेटमेंट निकाला तो उनके होश उड़ गये. खाता से 8.30 लाख की निकासी हो चुकी थी. इस संबंध में राममूरत ने साइबर थाना में मामला दर्ज करा दिया है.
2. पैसे निवेश करने पर कमीशन का दिया प्रलोभन और कर ली 4.50 लाख की ठगी
साइबर बदमाशों ने मसौढ़ी के तिनेरी गांव निवासी श्रीनारायण को पैसा निवेश कर कमीशन पाने का ऑफर इंस्टाग्राम पर दिया. श्रीनारायण मान गये तो उन्हें टेलीग्राम एप से जोड़ा गया. इसके बाद कुछ पैसे जमा करने पर उन्हें मूल के साथ कमीशन भी दिया गया. इसके बाद उनसे 4.50 लाख रुपये मांगे गये तो उन्होंने साइबर बदमाशों के खाते में जमा कर दिया. इसके बाद जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो उन्हें 20 लाख जमा करने को कहा गया. इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ और फिर साइबर थाने में मामला दर्ज करा दिया है.
3. रिवार्ड का झांसा देकर खाते से कर ली 88 हजार की निकासी
साइबर बदमाशों ने सगुना मोड़ रामकृष्णा नगर निवासी आशीष रंजन के खाते से 88 हजार रुपये की निकासी कर ली. उन्हें फोन कर साइबर बदमाशों ने कहा कि वे एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग से बोल रहे हैं और आपको 5895 रुपये का रिवार्ड दिया जायेगा. इसे क्लेम करने के लिए एक लिंक पर जाकर फॉर्म भरना होगा. आशीष रंजन ने फार्म भर दिया और उसमें खाता की भी जानकारी दे दी. इसी दौरान साइबर बदमाशों ने उन्हें ओटीपी भेजा और उन्होंने बता दिया और फिर खाते से 88 हजार की निकासी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने साइबर थाने में केस दर्ज करा दिया है.
4. ऑनलाइन सामान का पैसा वापस करने का झांसा देकर खाते से 1.79 लाख निकाले
साइबर बदमाशों ने आलमगंज बंगाली टोला निवासी फारूख आजम के ऑनलाइन सामान के पैसे वापस लौटाने का झांसा देकर खाते से 1.79 लाख की निकासी कर ली. फारुख ने एक ऑनलाइन साइट से मैट्रेस मंगवाया था और उसकी कीमत 1291 रुपये दिये थे. लेकिन सामान पसंद नहीं आया और उन्होंने उसे लौटा दिया. इसके बाद गुगल से उस ऑनलाइन कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर निकाल कर कॉल कर दिया. इसके बाद साइबर बदमाशों ने उन्हें एक एप डाउनलोड करवाया और खाते से 1.79 लाख की निकासी कर ली. सारी रकम किसी विक्रम नाम के व्यक्ति के खाते में स्थानांतरित कर दी गयी है. इस संबंध में फारूख ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है.
5. पति-पत्नी के खाते से 1.27 लाख की निकासी
साइबर बदमाशों ने पति-पत्नी के खाते से 1.27 लाख रुपये की निकासी कर ली. दानापुर के सगुना मोड़ निवासी रजनीश गांधी ने पेफोन को शुरू करवाने के लिए गुगल से नंबर निकाला और कॉल कर दिया. साइबर बदमाशों ने उन्हें झांसे में लिया और उनसे एक एप इंस्टॉल करवा कर दो बार में 27 हजार की निकासी कर ली. इसके बाद फिर उन्हें कॉल आया और गवाह के रूप में उनकी पत्नी अस्मिता रानी के मोबाइल फोन पर उसी एप को डाउनलोड कराया और उनके खाते से एक लाख की निकासी कर ली. इस संबंध में साइबर थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
6. कुरियर भेजने के नाम पर कर ली खाते से 35 हजार की निकासी
बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी निवासी विजय कुमार को एक कुरियर कंपनी से फोन आया और बताया कि आपका कुरियर की डिलीवरी नहीं हो रही है. इसलिए आपको एक लिंक भेजा जाता है. उस लिंक को क्लिक कर उसके माध्यम से दो रुपया भेज दें. विजय कुमार ने वैसा ही किया और खाते से 35 हजार रुपये की निकासी हो गयी.
7. क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने का दावा कर खर्च कर दिया 99 हजार 817 रुपये
गोपालपुर थाने के सोहगी निवासी रौशन कुमार ने एक बैंक के संपतचक शाखा की महिला कर्मी श्रेया सिंह पर क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने में मदद करने के नाम पर 99 हजार 817 रुपये खर्च करने का आरोप लगाया है. रौशन कुमार ने इस संबंध में श्रेया सिंह के खिलाफ में साइबर थाने में मामला दर्ज करा दिया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने क्रेडिट कार्ड के लिए बैंककर्मी श्रेया सिंह की मदद ली. उन्होंने एक्टिवेट करने के बाद लगातार ओटीपी किसी ने किसी कारण को बता कर पूछती गयी और उससे सामान खरीदने के साथ ही मोबाइल रिचार्ज व अन्य ऑनलाइन कार्य करती गयी. इस दौरान उनके क्रेडिट कार्ड से 99 हजार 817 रुपये खर्च कर दिये गये. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
8. एप डाउनलोड कराया और कर ली 65 हजार की निकासी
साइबर बदमाशों ने क्रेडिट कार्ड पर लग रहे एक्सट्रा चार्ज को बंद कराने का झांसा दिया और एक एप डाउनलोड करा दिया. इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड के खाते से 65 हजार की निकासी कर ली. यह घटना सीडीए में कार्यरत लेखा परीक्षक पंकज कुमार के साथ घटित हुई. वे नवादा जिले के रहने वाले हैं. इस संबंध में पंकज कुमार ने गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज करा दिया है.
9. रिवार्ड प्वाइंट का दिया झांसा और एप डाउनलोड करा खाते से कर ली निकासी
लालजी टोला निवासी रंजीत कुमार को साइबर बदमाशों ने फोन किया और बताया कि आपका रिवार्ड प्वाइंट करीब छह हजार रुपया बचा हुआ है. इसे अगर रिडिम नहीं करते हैं तो एक्सपायर कर जायेगा. इसके बाद रंजीत कुमार को एक एप डाउनलोड करा दिया और खाते से 96 हजार की निकासी कर ली. रंजीत कुमार ने भी गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज करा दिया है.
10. पुलिस की वर्दी पहन कर वीडियो कॉल किया और कर ली 64 हजार की ठगी
साइबर बदमाश ने पुलिस की वर्दी पहन कर गोरियामठ निवासी संजय कुमार को फोन किया और उन्हें डरा-धमका कर 64 हजार की ठगी कर ली. इस संबंध में संजय कुमार ने गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज करा दिया है. बदमाश ने उन्हें वीडियो कॉल किया और बताया कि वह दिल्ली क्राइम ब्रांच से बोल रहा है. आपका एक वीडियो अपलोड करने के लिए युट्युब परमिशन मांग रहा है और आपके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी. पुलिस भी आपके घर जायेगी. पुलिस की वर्दी को देख कर संजय कुमार डर गये और उसके कहे अनुसार उन लोगों के खाते में 64 हजार रुपया डाल दिया.