पटना में बिजली कनेक्शन बंद करने का दिखाया डर, फिर खाते से निकाल लिए 18.50 लाख रुपये, जानें पूरी बात

पटना साइबर अपराधियों ने कदमकुआं इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति को बिजली कनेक्शन काटने का डर दिखाया और उनसे एक एप डाउनलोड कराया. एप डाउनलोड होने के बाद अपराधियों ने उनके खाते से 18.50 लाख रुपये की निकासी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2023 3:09 AM

पटना के कदमकुआं थाने के जगत नारायण रोड के एक अपार्टमेंट में रहने वाले मिथिलेश कुमार सिन्हा को साइबर बदमाशों ने बिजली कनेक्शन कटने का भय दिखाया और एक एप डाउनलोड कराने के बाद खाते से 18.50 लाख रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में मिथिलेश कुमार सिन्हा ने कदमकुआं थाने में अज्ञात के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज करा दी है.

झांसा देकर डाउनलोड करवाया एप 

मिथिलेश सिन्हा को उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि आपके बिजली का बिल बकाया है, इसलिए आपका कनेक्शन तुरंत काट दिया जायेगा. साथ ही उस मैसेज में एक नंबर भी था. उन्होंने उस नंबर पर फोन किया, तो किसी ने रिसीव नहीं किया. इसके कुछ देर बाद एक कॉल आया और उसने बताया कि वह बिजली विभाग से बोल रहा है. इसके बाद मिथिलेश सिन्हा ने यह जानकारी दी कि उनके घर में स्मार्ट मीटर लगा हुआ है और उसमें बैलेंस मौजूद है. इस पर उस व्यक्ति ने कहा कि आपका बैलेंस सही में है और आपका कनेक्शन नहीं कटेगा. लेकिन एक एप आपके बिजली अकाउंट से जुड़ा हुआ नहीं है. अगर आप उस एप को जोड़ लेते हैं, तो आपको हमेशा बिल के बारे में अपडेटेड सूचना मिलती रहेगी और पावर सप्लाइ कंपनी द्वारा 2.5 फीसदी का रिबेट भी मिलता रहेगा.

साइबर बदमाशों ने 18.50 लाख रुपये की निकासी कर ली

इसके बाद मिथिलेश सिन्हा ने उस एप को डाउनलोड कर लिया और अपने खाते से भी जाेड़ लिया. इसके बाद उनके खाते से साइबर बदमाशों ने 18.50 लाख रुपये की निकासी कर ली. खास बात यह है कि उन्हें निकासी का भी मैसेज नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने खाते में जमा रकम में से पांच लाख का एफडी कराने के लिए अपने बैंक में आवेदन किया. लेकिन बैंक से यह बताया गया कि आपके खाते में रकम नहीं है. इसके बाद जब उन्होंने खाते की जांच की, तो पता चला कि मात्र 503 रुपये ही खाते में बचे हुए हैं. इसके बाद उन्होंने कदमकुआं थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी. पुलिस मामले की जांच में लगी है.

Also Read: बिहार : पति ने मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया, टीचर बनते ही बच्चे व पति को छोड़ घर से चली गई पत्नी

Next Article

Exit mobile version