पटना में साइबर अपराधियों का दुस्साहस, फोन करके कहा- सारा पैसा खाली कर दूंगा और अकाउंट ले निकाल लिए 25 हजार
पटना में साइबर अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. साइबर बदमाश लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं. अब धमकी देकर खाता से रकम निकाल रहे हैं. ऐसा ही एक घटना राजीव नगर घुड़दौड़ रोड निवासी निर्मल कुमार के साथ घटित हुई.
पटना में साइबर अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. साइबर बदमाश लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं. अब धमकी देकर खाता से रकम निकाल रहे हैं. ऐसा ही एक घटना राजीव नगर घुड़दौड़ रोड निवासी निर्मल कुमार के साथ घटित हुई. साइबर बदमाश ने उन्हें फोन कर धमकाया और कहा कि ज्यादा तेज मत बनो और जो ओटीपी तुमको भेजे हैं, उसे बताओ नहीं तो खाता से पूरा पैसा निकाल लूंगा. ऐसा कहने के बाद साइबर अपराधी ने सही में खाता में 24 हजार 997 रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में निर्मल कुमार ने गांधी मैदान थाने में अज्ञात साइबर बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है.
Also Read: Bihar: तेज प्रताप यादव की फिर फिसली जुबान, नीतीश कुमार को कहा… देखें वीडियो
पहले आया केवाइसी अपडेट करने का मैसेज
निर्मल कुमार को एक नंबर से केवाइसी अपडेट करने का मैसेज आया और फिर लिंक भी आया. निर्मल कुमार ने उस लिंक को क्लिक किया और उसमें अपना नाम, जन्मतिथि, पैन, एकाउंट नंबर आदि की डिटेल डाल दी. इसी बीच उन्हें एक ओटीपी आया. लेकिन निर्मल कुमार को शक हुआ और उन्होंने तुरंत ही लिंक व ओटीपी को डिलीट कर दिया. ऐसा करते ही उन्हें मोबाइल नंबर 7866968017 से किसी ने फोन किया और उसने अपने आप को योना एप का अधिकारी बताते हुए ओटीपी मांगी. लेकिन निर्मल कुमार ने उसे ओटीपी नहीं दिया. इस पर साइबर बदमाश ने धमकी देते हुए कहा कि ज्यादा बहस मत करो, पूरा खाता खाली कर दिया जायेगा. और, इसके बाद उनके खाता से 24 हजार 997 रुपये की निकासी हो गयी. निर्मल कुमार का खाता गांधी मैदान एसबीआइ में है.