बिहार: पहले फोन किया, फिर महिला का फोटो लगा बनाया अश्लील वीडियो और कर दिया वायरल
पीड़िता ने दिये आवेदन में बताया कि 15 मई को एक अंजान नंबर से कॉल आया. शख्स ने लॉटरी का झांसा दिया, जिसके प्रलोभन में मैं आ गयी. उसके कहने पर आधार कार्ड, पहचान पत्र आदि कई सारे डॉक्यूमेंट भी दे दिया.
पटना. साइबर शातिरों द्वारा पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र की रहने वाले एक 35 वर्षीय महिला के साथ घिनौना काम किया गया है. शातिरों ने फोन कर महिला को कहा कि आपके नाम से 14 हजार रुपये का लोन है. अगर आप लोन नहीं दीजियेगा तो आपका अश्लील वीडियो आपके रिश्तेदारों और सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा. कुछ ही देर बाद महिला का नेट बैंकिंग व सोशल मीडिया का पासवर्ड चेंज हो गया और अश्लील वीडियों में चेहरा लगा कर वीडियो को वायरल कर दिया. इस बात की जानकारी तब हुई जब रिश्तेदारों द्वारा कॉल आने लगा. इसके बाद महिला के व्हाट्सएप पर भी वीडियो डाल दिया. इस संबंध में पीड़ित महिला ने पाटलिपुत्र थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है.
लॉटरी के लालच में दे दिया था आधार व पहचान पत्र
पीड़िता ने दिये आवेदन में बताया कि 15 मई को एक अंजान नंबर से कॉल आया. शख्स ने लॉटरी का झांसा दिया, जिसके प्रलोभन में मैं आ गयी. उसके कहने पर आधार कार्ड, पहचान पत्र आदि कई सारे डॉक्यूमेंट भी दे दिया. यही नहीं उसने एक एप बताया जिसका नाम सेव मनी था. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोई लॉटरी नहीं आया और अचानक से 25 मई को कॉल आया. शख्स ने कहा कि आपके नाम पर 14 हजार रुपये का लोन है. अगर नहीं भरेंगे तो आपका अश्लील वीडियो कर देंगे वायरल.
रिश्तेदार महिला का फोन हैक करने की कोशिश
पीड़िता ने बताया कि मेरी जान पहचान की महिला को भी उसी शातिर सोशल मीडिया व अन्य तरीकों से नंबर निकाल लिया. इसके बाद उसके मोबाइल पर मेरा फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर भेजने लगा. इसके बाद उसके मोबाइल को भी हैक करने की कोशिश की गयी, लेकिन शातिर नहीं कर पाया. इस बात की जानकारी उसने मुझे दी. इसके मैंने तुरंत एप और मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया.
Also Read: आरक्षण के तहत संचालित होंगे बिहार के पैक्स, बाइलॉज में होगा बदलाव