13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में साइबर ठगी का मामला पुलिस के लिए नया सिरदर्द, लाखों रुपये गंवा रहे पढ़े लिखे लोग

आंकड़ों पर गौर करें तो आये दिन पढ़े लिखे लोग लालच या लापरवाही में अपने लाखों रुपये गंवा रहे हैं. शुक्रवार को भी ऐसे ही कई मामले पटना साइबर सेल में दर्ज किये गये हैं. कोई झांसा में आकर अपने रुपये गंवा दिया तो कोई लालच में आकर साइबर ठग का शिकार हो गया.

पटना. बिहार में साइबर ठगी का मामला पुलिस के लिए नया सिरदर्द बन चुका है. लाख प्रचार प्रसार के बावजूद बिहार खासकर पटना में साइबर ठगी का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सबसे खास बात ये है कि साइबर ठगी के अधिकतर शिकार पढ़े लिखे लोग हो रहे हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो आये दिन पढ़े लिखे लोग लालच या लापरवाही में अपने लाखों रुपये गंवा रहे हैं. शुक्रवार को भी ऐसे ही कई मामले पटना साइबर सेल में दर्ज किये गये हैं. कोई झांसा में आकर अपने रुपये गंवा दिया तो कोई लालच में आकर साइबर ठग का शिकार हो गया.

क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर गंवा बैठा पैसा

बदमाशों ने कदमकुआं के रहने वाले अभिजीत कुमार को क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर प्रोफिट कमाने का झांसा दिया और 5.45 लाख की ठगी कर ली. शुरू में उन्हें दो हजार, पांच हजार का निवेश कराया और प्रोफिट भी दिया. इसके बाद अभिजीत कुमार को झांसे में लेकर 5.45 लाख रुपये का निवेश करा दिया. लगातार पैसा निवेश करने के बावजूद जब उन्हें मूल राशि भी वापस नहीं हुई तो शक हुआ. इसके बाद उन्हें ठगी की जानकारी मिली और कदमकुआं थाने में अज्ञात के खिलाफ में केस दर्ज करा दिया है.

जॉब का झांसा देकर कर ली पांच लाख की ठगी

साइबर बदमाशों ने चिरैयाटांड़ इलाके में रहने वाले राकेश कुमार को ट्रेडिंग व लिंक को लाइक का जॉब कर लाखों कमाने का झांसा दिया और पांच लाख की ठगी कर ली. उन्हें पहले तो प्रोफिट दिया गये और फिर धीरे-धीरे पैसे निवेश कराते चले गये. इस तरह पांच लाख रुपये राकेश कुमार ने उन लोगों के बताने के अनुसार निवेश कर दिया. बाद में जब ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने कंकड़बाग थाने में केस दर्ज करा दिया है.

एटीएम कार्ड बदल कर खाते से कर ली 80 हजार की निकासी

बदमाशों ने फ्रेजर रोड स्टेट बैंक के एटीएम में एग्जिविशन रोड की रहने वाली सविता झा का कार्ड बदल दिया और उनके खाते से 80 हजार की निकासी कर ली. इस संबंध में सविता झा ने कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है. सविता झा उस एटीएम में पैसे निकालने गयी थी और मदद करने के नाम पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया.

कार्ड फंसाया और खाते से कर ली 65 हजार की निकासी

बदमाशों ने सालिमपुर निवासी रंजन कुमार को आर्य कुमार रोड स्थित केनरा बैंक एटीएम में कार्ड फंसा दिया और फिर उनके खाते से 65 हजार की निकासी कर ली. रंजन कुमार एटीएम में मिनी स्टेटमेंट निकालने गये थे. इसी दौरान उन्होंने सारी प्रक्रिया की और फिर एटीएम कार्ड निकालने का प्रयास किया. लेकिन वह नहीं निकला. इसी बीच एक युवक आया और उसने गार्ड से बात करने के लिए नंबर दिया. उस कथित गार्ड ने फोन पर बताया कि आप दिनकर गोलंबर एटीएम से गार्ड बुला लीजिए. रंजन कुमार गार्ड बुलाने गये और इतने ही देर में उनके कार्ड को निकाल कर खाते से 65 हजार की निकासी कर ली. रंजन कुमार ने कदमकुआं थाने में मामला दर्ज कराया है.

Also Read: बिहार और कोलकाता में इडी की छापेमारी, 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार, एक करोड़ के करीब कैश मिले

छोटे शहरों में भी बढ़ रहे हैं मामले

इसी प्रकार, भागलपुर के शाहपुर हरिदासपुर निवासी संजीव कुमार सिंह का एटीएम कंकड़बाग के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में फंस गया. इसके बाद उन्होंने एटीएम में लगे गार्ड के नंबर पर फोन किया तो यह जबाव मिला कि वे एक घंटे बाद आयें और अपना कार्ड ले जायें. वे अपने घर चले गये और इसी दौरान उनके खाते से 75 सौ रुपये की निकासी कर ली गयी. संजीव कुमार सिंह पटना में जगदेव पथ में रहते हैं. उन्होंने कंकड़बाग थाने में बदमाशों के खिलाफ में केस दर्ज करा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें