11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyber Fraud: अब ठग बिजली अधिकारी बन उड़ा रहे हैं लाखों, हो जाए सावधान! जाने पूरा मामला

अब बिजली विभाग के पदाधिकारी बन फोन कर लोगों को चूना लगा रहे हैं. मोतिहारी में एक महिला के अकाउंट से 10 लाख रुपये साइबर फ्रॉडों ने गायब कर दिया है. वहीं, मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

मोतिहारी. साइबर फ्रॉडों ने बैंक एकाउंट से पैसा गायब करने के लिए अब एक नयाब तरीका अपनाया है. बिजली विभाग के पदाधिकारी बन फोन कर लोगों को चूना लगा रहे हैं. इस तरह के साइबर क्राइम की शिकार राजाबाजार की एक महिला व अगरवा के एक व्यक्ति हुए है. महिला के अकाउंट से 10 लाख रुपये साइबर फ्रॉडों ने गायब कर दिया है.

बिजली अधिकारी बन की ठगी

घटना को लेकर पीड़िता रेणू कुमारी ने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को उन्होंने बताया है कि उनका अकाउंट इंडियन बैंक में है. उनके मोबाइल पर बिजली कटने का मैसेज आया. मैसेज में एक मोबाइल नम्बर था. जिसपर बात करने के लिए कहा गया था. उस नम्बर पर फोन लगाने पर सुरेश नामक व्यक्ति से बात हुई. उसने खुद को बिजली विभाग का पदाधिकारी बताया. कहा कि आपने जो बिल पेमेंट किया है वह कुछ गड़बड़ी के कारण अपटूडेट नहीं हुआ है.

ऐप डाउनलोड कर उड़ा लिए लाखों

पीड़ित ने बताया कि अपराधियों ने क्यूक सपोर्ट एप डाउनलोड कर 15,10 व 5 रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा. फिर व्हाट्सएप पर एक लिंक भेज उसके द्वारा 15105 रुपये के पेमेंट को अपटूडेट करने के लिए कहा. अपटूडेट करते ही अकाउंट से पैसा कटने लगा. शक होने पर एटीएम के टॉल फ्री नंबर पर फोन कर लॉक करा बैंक पहुंच पूरी घटना की जानकारी दी. तबतक अकाउंट से दस लाख रुपये गायब हो चुके थे. इसी तरह अगरवा सहाब आलम में अकाउंट से साइबर फ्रॉडों ने 10 लाख रुपये गायब कर दिया है. नगर इंस्पेक्टर विजय प्रसाद राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें