मुजफ्फरपुर के साइबर फ्रॉड ने बंगाल के कारोबारी के खाते से उड़ाए 34 हजार रुपये, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर के साइबर फ्रॉड ने बंगाल के कारोबारी के खाते से उड़ाए 34 हजार रुपये की निकासी कर ली है. ऑनलाइन डॉक्टर से अपॉइंटमेंट बुक करने के दौरान साइबर फ्रॉड ने यह फर्जीवाड़ा किया है. मामले को लेकर उन्होंने कांटी थाने में नासिर रहमान के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2022 8:45 PM

मुजफ्फरपुर के साइबर फ्रॉड ने पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के रहने वाले कारोबारी दीपक कुमार साह के खाते में सेंधमारी कर 34 हजार 500 रुपये की निकासी कर ली है. कारोबारी की ससुराल मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में ही है. ऑनलाइन डॉक्टर से अपॉइंटमेंट बुक करने के दौरान साइबर फ्रॉड ने यह फर्जीवाड़ा किया है. मामले को लेकर उन्होंने कांटी थाने में नासिर रहमान के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

कारोबारी ने कांटी थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि ससुराल में आने के बाद परिवार के एक सदस्य को डॉक्टर से दिखाने के लिए गूगल सर्च इंजन से ऑनलाइन मोबाइल नंबर ढूंढ़ा. नंबर पर कॉल करने पर स्विच ऑफ बताया. कुछ देर बाद उनके नंबर पर दूसरे नंबर से कॉल आयी. कॉल करने वाले ने हॉस्पिटल का स्टाफ बता ऑनलाइन नंबर लगाने के लिए 10 रुपये यूपीआइ अकाउंट से भेजने की बात कहा.

Also Read: बिहार पुलिस ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, सासाराम में दर्जनों भट्ठियों को किया ध्वस्त, 100 लीटर शराब जब्त
डॉक्टर के यहां ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के दौरान झांसे में लिया

उन्होंने यूपीआई पर पैसा देने से इनकार किया, तो फ्रॉड ने कहा कि ऑफलाइन ही नंबर लगा देंगे. सिर्फ आपके मोबाइल पर एक मैसेज जाएगा. उसका कोड बता दीजिए. फ्रॉड द्वारा भेजे गये मैसेज आईफोन होने के कारण नहीं खुला, तो वह झांसे में लेकर उससे दूसरे मोबाइल का नंबर पूछा और उस पर मैसेज आया. इसके बाद खाते से 34 हजार 500 रुपये की अवैध निकासी हो गई.

Next Article

Exit mobile version