बिहार में साइबर ठगी: कोरोना का टीका लेने वालों को राशि दिलाने के नाम पर लगवाया अंगूठा, खाते से निकाली राशि

बिहार: लखीसराय में कोरोना का टीका लेने वालों को राशि दिलाने के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है. कई महिलाओं से आधार कार्ड लेकर अंगूठा लगवाया गया और फिर खाते को खाली करके युवक फरार हो गया. जब पोल खुली तो महिलाएं दंग रह गयीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2023 8:22 AM

Bihar News: लखीसराय के चानन थाना क्षेत्र के महादलित टोला बसुआचक गांव की दर्जनों महिलाओं से हजारों रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार के दिन 12 बजे के आसपास एक युवक बाइक पर गांव में आकर सभी महिलाओं को इकट्ठा कर बताया कि जो महिला कोविड-19 का टीका लिया है. उस महिला को पहले टीकाकरण पर एक हजार व दूसरे टीकाकरण पर दो हजार रुपये सरकार की ओर से दिया जा रहा है. इसके साथ ही श्रम कार्ड बना रहने पर 15 सौ रुपये महीना दिया जायेगा. इसी पर सभी महिलाओं ने अपना-अपना आधार कार्ड लेकर उस युवक के पास पहुंच गयी और महिलाओं से आधार कार्ड लेकर अंगूठा लगाकर खाते से राशि निकासी कर ली गयी.

बारी-बारी से अंगूठा लगवाया और खाता खाली करता गया

ठगी करने वाला युवक ने सभी से बारी-बारी से अंगूठा लगवाया और खाते से पैसा निकालता चला गया. यह काम 25 से 30 मिनट के अंदर करके युवक वहां से भाग खड़ा हुआ. युवक के भागने के बाद जब लोगों को इसकी भनक लगी तो पास में बैंक के मिनी ब्रांच पहुंचे. वहां जाकर अपने खाता व पैसा को जब चेक किया तो खाते में राशि शून्य बतायी गयी. इतना सुनते ही सभी महिलाएं रोने लगी.

Also Read: ‘भारत बनेगा पाकिस्तान’ बिहार के युवक ने फेसबुक पर लिखा तो पहुंचा हवालात, हैरान करने वाली सफाई जानिए..
इन लोगों के रूपए निकाले गए

पीड़ित महिलाओं में सुहानी देवी पति संजय के खाते से 17 सौ, अनीता देवी पति मनोज मांझी दस हजार रुपये, सुनैना देवी पति रामेश्वर मांझी दो हजार रुपये, बबीता देवी पति करण मांझी 75 सौ, भगंदर मांझी 2500 रुपये, रीना देवी पति चंदन मांझी 12 हजार 500, शकुना देवी पति लोगो मांझी 15 सौ, मुनेश्वरी देवी पति कपिल मांझी पांच हजार रुपये, पूनम देवी पति गोवर्धन मांझी 200 रुपये, विमला देवी पति फागू मांझी 400 रुपये, शांति देवी पति हीरा मांझी 400 रुपये निकाले गए.

ये भी आए झांसे में..

पुतुल देवी पति छोटे मांझी दो हजार रुपये, कारी देवी पति राम बदन मांझी 500 रुपये, जया देवी पति मुनेश्वर मांझी 900 रुपये, सुमा देवी पति श्याम मांझी आठ हजार रुपये, साबिया देवी पति धर्मेंद्र मांझी पांच हजार, लालो देवी पति पूरण मांझी 500 रुपये, मीना देवी पति अधिक मांझी एक हजार, पूरण मांझी 500 रुपये सहित अन्य ग्रामीणों को ठगी का शिकार होना पड़ा. इसके अलावा बताया जा रहा है कि ठग युवक महुलिया चेहरों कोड़ासी गांवों में भी गया, लेकिन दाल नहीं गला. साइबर क्राइम का नया तरीका मामला प्रकाश में आया है. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष रूबीकांत ने कहा कि इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version