15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! 4G से 5G में कन्वर्सन के लिए एप डाउनलोड का फर्जी मैसेज भेज रहे साइबर फ्रॉड, जानें क्या है असली प्रोसेस

बिहार के प्रमुख शहरों में 5G नेटवर्क शुरू होते ही साइबर फ्राॅड भी सक्रिय हो गये हैं. वे उपभोक्ताओं को 4G सिम को 5G में कन्वर्सन कराने का झांसा दे रहे हैं. राजधानी सहित अन्य शहर के मोबाइल उपभोक्ताओं को इस प्रकार के मैजेस और कॉल आ चुके हैं.

सुबोध कुमार नंदन, पटना

बिहार के प्रमुख शहरों में 5G नेटवर्क शुरू होते ही साइबर फ्राॅड भी सक्रिय हो गये हैं. वे उपभोक्ताओं को 4G सिम को 5G में कन्वर्सन कराने का झांसा दे रहे हैं. राजधानी सहित अन्य शहर के मोबाइल उपभोक्ताओं को इस प्रकार के मैजेस और कॉल आ चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार 4G नेटवर्क का पुराना मोबाइल चला रहे लोगों को बैंकिंग और अन्य सोशल मीडिया एंड्रॉयड एप्लीकेशन में परेशानी आ रही है. कई लोगों ने बताया कि साइबर अपरााधी फोन कर बताते हैं कि मोबाइल में नया सॉफ्टवेयर अपग्रेड कर सिम को 5G नेटवर्क के हिसाब से तैयार कर लिया जायेगा. इसके लिए एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा और उसका वन टाइम पासवर्ड बताना होगा. लेकिन किसी भी कंपनी की ओर से उपभोक्ताओं को 4जी सिम को 5G में कन्वर्ट करने संबंधी फोन या मैसेज नहीं भेजा जा रहा है. अगर इस तरह का कोई फोन या मैसेज आये, तो अलर्ट रहें. नहीं तो आपका अकाउंट खाली भी हो सकता है.

खुद से जान सकते हैं कि मोबाइल में 5G चलेगा या नहीं

मोबाइल सर्विस के जानकार संदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों की अधूरी जानकारी का फायदा उठा कर साइबर गिरोह सक्रिय हैं, तो उनके झांसे में न आएं. उनके अनुसार उपभोक्ताओं को 5G सर्विस का फायदा उठाने के लिए पुराने सिम का ही इस्तेमाल करना होगा. मोबाइलधारक को केवल अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर 5G सर्विस का ऑप्शन ऑन करना होगा. अगर आप एयरटेल या जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं, तो उसके एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा और वहां अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करें. फिर वहां मोबाइलधारक को एप्लिकेशन में ही दिखेगा की आपका फोन 5G सर्विस रेडी है या नहीं. अगर आपका फोन 5G सर्विस रेडी है, तो मोबाइलधारक को अपने फोन का लेटेस्ट साॅफ्टवेयर अपडेट करना होगा. उसके बाद नेटवर्क कनेक्टविटी में 5G सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आप आसानी से 5G नेटवर्क प्रयोग कर सकते है.

जियो : 5G सेवा के लिए खुद हो सकते है पंजीकृत

अगर आप जियो ट्रू 5G लांच शहर में रहते हैं तो माइ जियो एप की मदद 5G सेवा के लिए खुद पंजीकृत हो सकते हैं. वेलकम ऑफर के तहत अभी 5G सेवा नि:शुल्क है. मौजूदा 4G सिम कार्ड से ही 5G सेवा का लाभ लिया जा सकता है. इसके लिए किसी ओटीपी की जरूरत नहीं है.

एयरटेल : नया हैंडसेट ले रहे हैं, तो जांच लें कि 5G इनेबल्ड है या नहीं

अधिकांश स्मार्टफोन्स जो एक साल से ज्यादा पुराने हैं, उनमें 5जी चिपसेट नहीं हैं. हालांकि, अब जो नये स्मार्टफोन्स बाजार में मौजूद हैं. उनमें से ज्यादातर 5जी इनेबल्ड हैं. इसलिए, अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीद रहे हैं, तो यह जांच लें कि यह 5जी इनेबल्ड है या नहीं. अब अपने हैंडसेट पर 5G सेटिंग्स को इनेबल करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें