Cyber Fraud: न्यूड वीडियो कॉलिंग कर जाल में फंसाया, अब कर रहे पैसे की मांग, पुलिस भी नहीं लिख रही शिकायत

Cyber Fraud: मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्टेडियम के समीप के एक अधेड़ को न्यूड वीडियो कॉलिंग करके पहले साइबर अपराधियों ने अपने जाल में फंसाया, अब फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा है. पीड़ित जब इसकी शिकायत सिकंदरपुर ओपी पुलिस से की और उन्हें आवेदन दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2023 11:48 PM

Cyber Fraud: मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर स्टेडियम के समीप के एक अधेड़ को न्यूड वीडियो कॉलिंग करके पहले साइबर अपराधियों ने अपने जाल में फंसाया, अब फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा है. पीड़ित जब इसकी शिकायत सिकंदरपुर ओपी पुलिस से की और उन्हें आवेदन दिया. आवेदन देखने के बाद ओपी अध्यक्ष ने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. उन्होंने पीड़ित को फटकार लगाते हुए कहा कि अनजान नंबर से कॉल आया था तो उठाया क्यों. इसका केस ओपी में नहीं लिया जाएगा, कोर्ट जाइए. अधेड़ कॉल करने वाला साइबर अपराधी खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अफसर बता रहा था. वह दिन में कई बार कॉल कर रुपये भेजने की धमकी दे रहा है. साथ ही, पैसे नहीं देने पर फोटो वायरल करने की भी धमकी दे रहा है.

Also Read: जांच एजेंसी के अधिकारी की बेटी का आपत्तिजनक वीडियो वायरल, बात बंद करने पर शादीशुदा युवक ने किया ये घिनौना काम

पीड़ित ने नगर थाने में आवेदन दिया और आइजी कार्यालय से फरियादियों के लिए जारी मोबाइल नंबर 7070201201 पर आवेदन की प्रति भेजकर मामला दर्ज कराने का आग्रह किया है. मामले को लेकर ओपी अध्यक्ष सुनील पंडित ने बताया कि पीड़ित ने शिकायत की थी लेकिन, उन्हें कहा गया है कि फ्रेश आवेदन दें. उन्हें थाना से भगाया नहीं गया है. पीड़ित ने बताया कि वो अपने दैनिक काम में लगा था. इस दौरान उसके मोबाइल फोन पर किसी अनजान नंबर से वीडियो कॉल आया. नंबर सेव नहीं रहने के बाद भी उसने कॉल उठा लिया. दूसरे तरफ से गंदी फोटो दिखायी जा रही थी. ऐसे में उसने फोन काट दिया. व्यक्ति ने बताया कि उसे नहीं पता कि फोन कहा से और किसने किया है. हालांकि, मामले में पुलिस की मदद नहीं मिलने से परेशानी काफी बढ़ गयी है.

https://www.youtube.com/watch?v=ufFAwE94DRU

Next Article

Exit mobile version