पटना में विदेशी पार्सल का झांसा देकर महिला से 1.95 लाख की ठगी, सोशल मीडिया पर की थी दोस्ती
कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ निवासी महिला श्लेष्टी जायसवाल को डेनमार्क से पार्सल आने का झांसा देकर साइबर बदमाशों ने 1.95 लाख रुपये की ठगी कर ली. श्लेष्टी को कुछ दिनों पहले एक पार्सल कंपनी से फोन आया और यह बताया कि उनका डेनमार्क से कुछ पार्सल आया है.
पटना में साइबर बदमाश लगातार नये-नये तरीके से लोगों को लाखों का चूना लगा रहे हैं. खास बात यह है कि लोग भी उनके झांसे में फंस कर अपना पैसा गंवा रहे हैं. कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ निवासी महिला श्लेष्टी जायसवाल को डेनमार्क से पार्सल आने का झांसा देकर साइबर बदमाशों ने 1.95 लाख रुपये की ठगी कर ली. श्लेष्टी को कुछ दिनों पहले एक पार्सल कंपनी से फोन आया और यह बताया कि उनका डेनमार्क से कुछ पार्सल आया है. आपको 55 हजार रुपये देना होगा. हाल में ही श्लेष्टी की दोस्ती डेनमार्क में रहने वाली एक महिला से हुई थी. श्लेष्टी ने फोन कर महिला दोस्त से पहले पुष्टि की तो उसने भी पैसे देने की बात को स्वीकारा. इसके बाद श्लेष्टी ने पार्सल कंपनी के खाते में 55 हजार रुपया जमा कर दिया.
कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज
साइबर बदमाशों ने कर्नाटक के खाते में रकम जमा करवायी. लेकिन फिर से 2.50 लाख रुपये की मांग कंपनी द्वारा की गयी. श्लेष्टी ने इतनी रकम देने से मना कर दिया तो उन लोगों ने यह कहा कि आप 50 हजार जमा कर दें, बाकी वे लोग कर देंगे और पार्सल आपके पास पहुंच जायेगा. इस पर श्लेष्टी ने फिर से 50 हजार रुपया उनके खाते में जमा कर दिया. लेकिन फिर से एक लाख रुपये की मांग की जाने लगी. इस प्रकार से लगातार पैसे की मांग की गयी और श्लेष्टी ने 1.95 लाख रुपये उन लोगों के खाते में डाल दिया. लेकिन लगातार पैसे की डिमांड होती गयी, तो ठगी का अहसास हुआ और फिर कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज करा दिया है.
साइबर बदमाशों ने खाते से कर ली एक लाख रुपये की निकासी
वहीं, दूसरी तरफ एक अन्य घटना में साइबर बदमाशों ने दीघा के रामजीचक गांधी गली निवासी प्रेम सागर वर्मा के खाते से एक लाख रुपये की निकासी कर ली. पहली बार में बदमाशों ने 49999 हजार रुपये की निकासी कर ली. प्रेम सागर वर्मा को दो बार निकासी का मैसेज मिला तो वे सतर्क हुए और खाता को ब्लॉक कराने में जुट गये. लेकिन जब तक उनका खाता ब्लॉक किया जाता, तब तक एक लाख रुपये की निकासी हो चुकी थी. इस संबंध में प्रेम सागर वर्मा ने गांधी मैदान थाने में अज्ञात साइबर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.