पटना में क्रेडिट कार्ड के साथ साइबर गिरोह का शातिर गिरफ्तार, एटीएम से पैसा निकासी करते समय पुलिस ने पकड़ा
Bihar News: पुलिस को यह सफलता मंगलवार को मिली है. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार शातिरों की निशानदेही पर पुलिस ने उसके एक साथी को भी पकड़ा है. उसके बड़ी संख्या में क्रेडिट कार्ड, कई मोबाइल व कैश भी बरामद किया गया है.
पटना. पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने एक और साइबर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने एक शातिर को थाना क्षेत्र से ही पैसा निकासी करते एटीएम के पास पकड़ लिया. पुलिस को यह सफलता मंगलवार को मिली है. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार शातिरों की निशानदेही पर पुलिस ने उसके एक साथी को भी पकड़ा है. उसके बड़ी संख्या में क्रेडिट कार्ड, कई मोबाइल व कैश भी बरामद किया गया है. सूत्र ने बताया कि साइबर ठगों के पास से कई सारे फर्जी कागजात भी मिले हैं और सभी नालंदा के रहने वाले हैं. मंगलवार की देर रात तक पुलिस ने गिरफ्तार शातिरों की निशानदेही पर अगमकुआं, कंकड़बाग और रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र में छापेमारी की है. मिली जानकारी के अनुसार साइबर ठग कई सालों से ठगी कर रहा था. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार शातिरों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में शातिरों ने गिरोह के सरगना समेत अन्य सदस्यों के नाम भी बताये हैं.
मथुरा के फ्रॉड ने पटना के युवक के क्रेडिट कार्ड का बनाया क्लोन
मथुरा के युवक विवेक कुमार ने पटना के युवक के क्रेडिट कार्ड का क्लोन बना कर ठगी कर ली. इस संबंध में रामनगरी के प्रीत रंजन गुप्ता ने राजीवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि बैंककर्मी ने फोन कर कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड में एक लाख रुपये क्रेडिट किये गये हैं, जिसका पेमेंट नहीं हुआ है. इस क्रेडिट कार्ड का क्लोन विवेक नाम के एक शख्स ने बना लिया है. जब डिटेल निकाला गया तो पता चला कि विवेक राजस्थान व मथुरा में ट्रस्ट चलाता है और उसके जरिये कॉलेज में एडमिशन के नाम पर ठगी करता है. उस पर मथुरा में दो केस दर्ज हैं.
एक दिन पहले पुलिस ने पकड़े थे पांच शातिर
19 दिसंबर को भी पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने एक साइबर फ्रॉड गिरोह के पांच शातिरों को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 1.45 लाख नकद, 10 मोबाइल फोन, एचपी कंपनी का एक लैपटॉप, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी फोटो लगा फर्जी धानी फाइनांस लोन के दस्तावेज, कई लोगों के मोबाइल नंबर की सूचीयुक्त चार रजिस्टर व एक बाइक को बरामद किया गया था.
Also Read: Gaya: सुरक्षाबलों ने डुमरिया के भदवर में की कार्रवाई, 27 एकड़ में लगी अफीम की फसल की गयी नष्ट
मोबाइल हैक कर क्रेडिट कार्ड से निकाल लिये 90 हजार
शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेश कुमार तिवारी के खाते से साइबर शातिरों ने 90 हजार रुपये से अधिक की निकासी कर ली है. इस संबंध में पीड़ित ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. साइबर शातिरों ने मोबाइल हैक कर खाते से दो बार में पूरी रकम की निकासी की है.
बिजली कनेक्शन कटने का भय दिखा खाते से उड़ाये 54 हजार रुपये
सीडीए बिल्डिंग के पास रहने वाली रिंकू चटर्जी को साइबर बदमाशों ने मैसेज भेज कर बिजली कनेक्शन कटने का भय दिखाया और खाते से 54 हजार रुपये निकाल लिये़ महिला को न तो कोई ओटीपी आयी और न ही उसने खाते से संबंधित कोई जानकारी शेयर की.