हैलो…मैडम मुझे झांसा देकर 1.70 लाख रुपये ठग लिया, पटना के साइबर थाना में पहले दिन ही आयी दो दर्जन शिकायत

कंकड़बाग के रहने वाले अमित भी लिखित शिकायत लेकर वहां पहुंचे. उन्हें निवेश करने के नाम पर साइबर अपराधियाें ने जाल में फांसा और 1.70 लाख डलवा लिए. इतनी रकम निवेश करने के लिए उन्हाेंने दाेस्त से 50 हजार कर्ज भी लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2023 3:32 AM

पटना. हैलो…मैडम आप साइबर थाना से बोल रही हैं. मुझे झांसा में लेकर 1.70 लाख रुपये की ठगी कर ली है. प्लीज मैडम पैसा दिलवा दीजिए न…दरअसल शनिवार को पटना के पहले साइबर थाने में दो दर्जन शिकायत आयी. किसी ने फोन पर तो कोई आवेदन लेकर थाना पहुंचा और ठगी के मामले को बताया. शनिवार काे जहां पटना साइबर थाना की थानेदार डीएसपी अनुराधा सिंह का सरकारी माेबाइल पर पूरे दिन कॉल आता रहा. एक शख्स ने कहा कि मैडम कब से थानों का चक्कर लगा रहे हैं पर कोई आवेदन नहीं ले रहा है. अब आप ही इस मामले का समाधान कर सकते हैं.

मुनाफा के नाम पर ठग लिया 1.70 लाख रुपये

कंकड़बाग के रहने वाले अमित भी लिखित शिकायत लेकर वहां पहुंचे. उन्हें निवेश करने के नाम पर साइबर अपराधियाें ने जाल में फांसा और 1.70 लाख डलवा लिए. इतनी रकम निवेश करने के लिए उन्हाेंने दाेस्त से 50 हजार कर्ज भी लिया. अमित ने बताया कि अनजान नंबर से काॅल आया और इंस्टाग्राम पर जाेड़ने के बाद कहा कि निवेश कराे, मुनाफा हाेगा. धीरे-धीरे कर पैसा ले लिया लेकिन मुनाफा जब मांगने लगे तो और पैसा देने की बात कही और कहा कि पैसा दोगे तो पैसा मिलेगा नहीं तो यह भी पैसा नहीं मिलेगा. डीएसपी अनुराधा ने बताया कि फाेन और लिखित शिकायतें आने लगी हैं. सब की जांच की जायेगी.

रेल साइबर थाना में नहीं आयी एक भी शिकायत

दूसरी तरफ पटना रेल साइबर क्राइम थाना में शनिवार काे भी एक भी लिखित या फाेन से शिकायत नहीं आयी. हालांकि इस थाना में थानेदार जाे डीएसपी हैं, उनके अलावा इंस्पेक्टर, एसआयी, प्राेग्रामर, डाटा ऑपरेटर व चालक की तैनाती कर दी गयी है. रेल डीएसपी मुख्यालय सुशांत कुमार चंचल ने बताया कि एक भी लिखित या फाेन से शिकायत नहीं आयी है.

Also Read: Cyber Crime Bihar: इ-मेल या डाक से पहले पोर्टल पर दर्ज करानी होगी शिकायत, रोज मिल रही 1500 से ज्यादा शिकायतें

Next Article

Exit mobile version