19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में सिलेंडर ब्लास्ट, पटना में बच्चा सहित 3 लोग झुलसे, मुजफ्फरपुर में 7 भाइयों का घर स्वाहा

बिहार की राजधानी पटना में घरेलू गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिसमें 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. वहीं मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के राजाडीह में घरेलू सिलेंडर विस्फोट की वजह से भीषण आग लग गई. जिसमें 5 घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए.

पटना. बिहार के दो बड़े शहरों से सिलेंडर ब्लास्ट होने की खबर आ रही है. प्रदेश की राजधानी पटना स्थित बिक्रम थाना इलाके में खाना पकाने के दौरान यह हादसा हुआ है. जिसमें 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. वहीं दूसरी घटना मुजफ्फरपुर की है. जहां पर घरेलू सिलेंडर विस्फोट होने से भीषण आग लग गयी. जिसमें 7 घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए. यहां भी आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति झुलस गया है. जिसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इस आग की वजह से करीब 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है.

पटना में सिलेंडर ब्लास्ट, तीन लोग झुलसे 

जानकारी के अनुसार पटना के मझनपुरा गांव में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिसमें तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी झुलसे हुए लोगों को बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से सभी को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घायलों में एक बच्चा सहित दो महिलाएं शामिल हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घर में खाना बनाने के दौरान गैस लीक हुआ और आग लग गई. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Also Read: मां बनने की खबर मिलते ही बिखर गया भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे का पूरा परिवार, जानें वायरल वीडियो की कहानी
मुजफ्फरपुर सिलेंडर विसफोट, सात घर जले

मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के राजाडीह में घरेलू सिलेंडर विसफोट होने से भीषण आग लग गई, जिसमें 7 घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए हैं. इस आग की वजह से करीब 10 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. वहीं आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति झुलस गया है. घायल व्यक्ति को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इस आग लगने से मोहम्मद मुस्ताक, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद रियाज समेत सात भाई का घर जल गए है. इसके साथ ही जमीन के दस्तावेज समेत कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें