बिहार के बेतिया में छठ घाट पर बड़ा हादसा, सिलेंडर विस्फोट होने से कई लोग जख्मी, हायर सेंटर रेफर

छठ महापर्व के दिन बेतिया में छठ घाट पर सिलेंडर विस्फोट होने की घटना में कई लोग झुलस गए. उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने छठ घाट पहुंचे कई लोग जख्मी हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है. कई लोगाें को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 20, 2023 8:32 AM
an image

छठ महापर्व 2023 संपन्न हो चुका है. इस दौरान बेतिया में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है. छठ घाट पर सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जिसकी चपेट में आधे दर्जन से अधिक लोग आ गए. घटना सिकरहना नदी के तट पर स्थित पकड़िया छठ घाट की है. जहां उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने लोग घाट पर पहुंचे थे और अचानक एक सिलेंडर विस्फोट हो गया. इस घटना में कुल 9 लोग जख्मी हो गए.

छठ घाट पर सिलेंडर फटने की घटना

बेतिया में चनपटिया के छठ घाट पर सिलेंडर फटने से हादसा हो गया. हादसे में नौ लोग घायल हो गए. जिनमें दो की स्थिती गंभीर बनी हुई है. सिकरहना नदी के तट पर स्थित पकड़िया छठ घाट की यह घटना है. बैलून भरनेवाला सिलेंडर से हादसा की आशंका जतायी जा रही है. घायलों का सीएचसी में ईलाज चल रहा है. जख्मी तीन लोगों को जीएमसीएच रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि छठ महापर्व को लेकर सभी श्रद्धालु रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर अपने घर लौटे थे. सोमवार को अहले सुबह सभी फिर से घाट पर जमा हुए. उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी चल रही थी. इसी दौरान अचानक एक जोर का धमाका छठ घाट पर हुआ और कई लोग इसमें जख्मी हो गए.

Also Read: लखीसराय गोलीकांड: प्रेम-प्रसंग ने पूरे परिवार को किया तबाह, प्यार-शादी-बेवफाई ने गिरवा दी कई लाशें..
गुब्बारे वाला सिलेंडर किया ब्लास्ट

जानकारी के अनुसार, छठ घाट पर गैस वाले गुब्बारे बेचे जा रहे थे. गुब्बारे में गैंस जिस सिलेंडर से भरा जा रहा था, अचानक वह विस्फोट कर गया. आधा दर्जन से अधिक लोग इस घटना में जख्मी हो गए. कुछ लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं हादसे के बाद कई घरों में पर्व का रंग फीका पड‍़ा हुआ है.

बेतिया में प्रशासन ने की थी अपील

लोक आस्था के महापर्व को लेकर छठव्रती महिलाओं ने खरना पूजा के दिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक निर्जला व्रत रखा था. उसके बाद रविवार को अस्ताचलगामी और सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्ध्य दिया गया. पश्चिम चंपारण जिला प्रशासन ने जिलेवासियों को छठ पर्व की शुभकामनांए देने के साथ ही लोगों से अपील की थी कि वे किसी के बहकावे या अफवाह फैलाने के चक्कर में नहीं आवें. शांति एवं सौहार्द के बीच छठ का आंनद उठावें. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय व एसपी अमरकेश डी ने जिले के विभिन्न घाटों पर मनचलों पर निगरानी रखने के लिए सादी वर्दी में पुलिस बल की तैनाती भी करने का आदेश दिया था. जिलाधिकारी ने विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर दण्डाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती का भी आदेश जारी किया था.

Exit mobile version