छपरा में सिलेंडर ब्लास्ट, दुल्हन सहित 8 लोग बुरी तरह झुलसे

सारण जिले के छपरा में आज एक शादी के घर में ऐसा हादसा हुआ कि मातम छा गया. मटकोर के दौरान हुई लीक हुई गैस सिलेंडर अचानक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. इससे आसपास की जगहों में आग लग गयी. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2023 8:45 PM

छपरा. सारण जिले के छपरा में आज एक शादी के घर में ऐसा हादसा हुआ कि मातम छा गया. मटकोर के दौरान हुई लीक हुई गैस सिलेंडर अचानक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. इससे आसपास की जगहों में आग लग गयी. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. इस घटना में दूल्हन समेत 8 लोग बुरी तरह झुलस गये. आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना सारण जिले के बनियापुर थानाक्षेत्र के खब्सी गांव की है.

खाना बनाने की चल रही थी तैयारी

घटना के बारे में बताया जाता है कि घर में शादी का माहौल था. आज मटकोर और शिव चर्चा का कार्यक्रम था. गैस सिलेंडर पर खाना बनाने की तैयारी की जा रही थी. गैस सिलेंडर लिकेज था, लेकिन किसी को पता नहीं चल सका. जैसे ही माचिस की तिल्ली जलाई गयी, तभी सिलेंडर में आग पकड़ लिया और सिलेंडर ब्लास्ट होने से अफरा-तफरी मच गयी. आग इतनी भयानक थी कि इस दौरान एक दर्जन लोग आग की चपेट में आ गये. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से करीब 8 लोगों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

शादी के घर में बड़ा हादसा

बताया जाता है कि थोड़ी सी लापरवाही के कारण शादी के घर में बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में तीन महिलाएं भी गंभीर रूप से झुलस गयी. हालत गंभीर होता देख महिलाओं को छपरा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया. महिलाओं का शरीर 80 परसेंट से ज्यादा जल चुका है. वहीं इस घटना के बाद शादी का माहौल गम में बदल गया. शादी के घर में मातम पसरा हुआ है. जिस लड़की की शादी होने वाली थी वो भी इस घटना में झुलस गई है. उसे भी गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है.

Next Article

Exit mobile version