औरंगाबाद. जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. शहर के वार्ड 24 साहगंज(तेली मुहल्ला) मुहल्ले में शनिवार की अहले सुबह अनिल गोस्वामी नामक व्यवसायी के घर में आग लग गई, जिसे बुझाने के चक्कर मे सात पुलिसकर्मी सहित तीन दर्जन लोग झुलस गए.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के साहगंज निवासी अनिल गोस्वामी के घर में छठ पर्व हो रहा था. परिवार के सभी सदस्य प्रसाद बनाने में जुटे हुए थे. तभी अचानक गैस रिसने से आग लग गयी. जिसके बाद मुहल्ले में भगदड़ मच गया. मुहल्ले के लोग आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग की लपटे तेज थी. मुहल्ले वालों द्वारा नगर थाने की पुलिस एवं दमकल की टीम को सूचना दी गयी.
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम आग बुझाने में लग गई. अचानक घर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिसमें करीब 30 से अधिक लोग झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा कई लोगों को रेफर कर दिया गया.
घायलों पुकिसकर्मी में महिला सिपाही प्रीति कुमारी, डीएपी अखिलेश कुमार, जगलाल प्रसाद, सैफ जवान मुकुंद राव, जगलाल प्रसाद, ड्राइवर मो० मोज्ज्म एवं साहगंज मुहल्ले के नगर परिषद अध्यक्ष पद प्रत्याशी अनिल ओड़िया, राजीव कुमार, मो शाब्दिर, मो असलम, सुदर्शन, अरियन गोस्वामी, मो छोटू आलम, अनिल कुमार, शाहनवाज सहित तीन दर्जन लोग घायल हो गए. 20 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Also Read: सुलतानगंज के बाद अब मुजफ्फरपुर में दिखा मगरमच्छ, छठ घाट बना रहे युवक को निगला, लोगों में दहशत
गृहस्वामी अनिल गोस्वामी ने बताया कि घर मे छठ पर्व हो रहा था. सभी परिवार प्रसाद बनाने में जुटे हुए थे तभी गैस रिसने लगा और आग पकड़ लिया. वहीं. घटना में सिलेंडर विस्फोट होने की भी चर्चा है.