DA Hike: सरकारी कर्मचारियों के बल्ले-बल्ले, महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा के बाद जानिए कितना पैसा मिलेगा

4 लाख से अधिक कर्मचारियों और 2 लाख से अधिक पेंशन भोगियों को मिलेगा. बिहार सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में एक साल में यह दूसरी बार बढ़ोतरी की गयी है. इससे सरकार के खजाने पर करीब एक हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा.

By RajeshKumar Ojha | April 11, 2023 11:26 AM

बिहार के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए बड़ी खबर है. बिहार सरकार ने उनकी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. केंद्र सरकार की तर्ज पर बिहार सरकार ने 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता की बढ़ोतरी की है. ये अब बढ़कर 42 फीसदी हो गया है. इसका लाभ 4 लाख से अधिक कर्मचारियों और 2 लाख से अधिक पेंशन भोगियों को मिलेगा. बिहार सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में एक साल में यह दूसरी बार बढ़ोतरी की गयी है. इससे सरकार के खजाने पर करीब एक हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा. बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ इसी साल से मिलेगा. यानी इसका लाभ 1 जनवरी 2023 से मिलेगा.इसे मार्च की सैलरी के साथ ही अदा किया जाएगा.

6 से 48 हजार रुपए का होगा सलाना लाभ 

कैबिनेट के इस फैसले से प्रदेश के कर्मचारियों को 6 हजार से करीब 48 हजार रुपए का सलाना लाभ होगा. इसे ऐसे समझे. राज्य कर्मचारियों का बेसिक सैलरी 18,000 रुपए से शुरू है तो इस बैंड वालों को DA+TA मिलाकर 9477 रुपए मिलेंगे. अभी तक उन्हें 8703 रुपए मिल रहे थे. मतलब पिछले महंगाई भत्ते की तुलना में कुल 774 रुपए ज्यादा उनकी सैलरी में आएंगे. इसी प्रकार जिसकी बेसिक सैलरी जितनी ज्यादा है उसे उतना ज्यादा लाभ मिलेगा. सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए एक बड़ी सौगात मानी जा रही है. इससे पहले बिहार सरकार ने साल 2022 में 13 अक्टूबर को राज्य सरकार के कर्मियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता 34 से बढ़ाकर 38 परसेंट किया था. नए भत्ता के बाद सरकार को करीब 1000 करोड़ रुपए का वित्तीय भार बढ़ेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version