DA Hike news होली का त्योहार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खाली ही बीत गया. कैबिनेट में बुधवार को महंगाई भत्ते पर कोई फैसला नहीं हुआ. लेकिन, अब इसपर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) मुहर लगाने जा रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि अगले बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी महंगाई भत्ते का ऐलान कर केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दे सकते हैं. जो सूचना मिल रही है उसके अनुसार 01 मार्च को हुई कैबिनेट की बैठक में इसपर सहमति बन गई है. लेकिन, कैबिनेट के बाद इसकी घोषणा नहीं की गई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं हुई थी. उम्मीद है किया अब 15 मार्च को होने वाली कैबिनेट की बैठक के बाद इसकी घोषणा कर दी जायेगी.
जो सूचना आ रही है उसके अनुसार महंगाई भत्ते (Dearness allowance) अब बढ़कर 42% हो गया है. बताते चलें कि CPI-IW के आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ते में इजाफा होता है. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जनवरी 2023 के लिए दिया जाना है. जनवरी से जून तक की अवधि के लिए इसका ऐलान किया जाता है. जनवरी 2023 से ही इसे लागू भी माना जाता है.फिलहाल 38% की दर से कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है. वित्त मंत्रालय इसे नोटिफाई करके नोटिफिकेशन जारी करेगा. इसके बाद मार्च सैलरी से 42% महंगाई भत्ते का भुगतान शुरू हो जाएगा.
पीएम नरेंद्र मोदी सिर्फ केंद्रीय कर्मचारी को ही नहीं देश के लाखों पेंशनर्स को भी बढ़े हुए महंगाई में राहत देंगे. महंगाई भत्ते (DA Hike) के साथ साथ महंगाई राहत (DR Hike) में भी 4% का इजाफा हुआ है. इसका मतलब हुआ पेंशनर्स को भी 42% की दर से महंगाई राहत का भुगतान होगा. सूत्रों का कहना है कि इसे भी महंगाई भत्ते के साथ ही मंजूरी दी जायेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.