औरंगाबाद में मुखिया का चुनाव हारे दबंग ने दलितों को मारा जूता, चटवाया थूक, वीडियो वायरल, पुलिस कर रही जांच

बताया जाता है कि मुखिया का चुनाव हारने के बाद बलवंत कुमार सिंह ने गरीब की बस्ती में जाकर वहां के लोगों को पहले जूते से पिटाई की फिर थूक चटवाया. इतना ही नहीं फिर कान पकड़ कर उठक-बैठक करने को कहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2021 6:48 AM

औरंगाबाद. बिहार में मुखिया का चुनाव हार गये एक दबंग उम्मीदवार ने अपनी बौखलाहट कमजोर और गरीब वोटरों पर निकाली है. बताया जाता है कि मुखिया का चुनाव हारने के बाद बलवंत कुमार सिंह ने गरीब की बस्ती में जाकर वहां के लोगों को पहले जूते से पिटाई की फिर थूक चटवाया. इतना ही नहीं फिर कान पकड़ कर उठक-बैठक करने को कहा.

इस पूरे प्रकरण का खुलाया एक वायरल हो रहे वीडियो से हुआ है. वीडियो में दबंग मुखिया प्रत्याशी कह रहा है कि तुम लोगों ने हमारी शराब पीकर भी हमको वोट नहीं दिया.

औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड में का यह वीडियो की सत्यता अभी प्रमाणित नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वायरल वीडियो में एक दबंग गरीबों को जूतों से पीटते हुए उनसे उठक-बैठक करा रहा है. वह उनके सिर पकड़ कर जमीन पर थूक चटवा रहा है.

स्थानीय लोगों का दावा है कि यह वीडियो कुटुंबा प्रखंड के डुमरी पंचायत के खरांटी टोला भूइंया बिगहा गांव का है. ये गरीबों का टोला है. गरीबों के साथ हैवानियत कर रहे व्यक्ति की भी पहचान हुई है. वह बलवंत कुमार सिंह नाम का व्यक्ति हैं, जो डुमरी पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव में उम्मीदवार बना था, लेकिन चुनाव हार गया.

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि बलवंत सिंह गरीबों को जूतों से मार रहा है और उनसे उठक बैठक करा रहा है. उससे भी मन नहीं भरा तो एक वह व्यक्ति को पीटते हुए उससे जमीन पर थूक चटवा रहा है. इस वायरल वीडियो में आवाज भी आ रही है. उसमें ये सुना जा सकता है कि पैसा लेकर वोट नहीं देने के कारण वह लोगों को ये सजा दे रहा है.

मुखिया चुनाव हार गया प्रत्याशी उस वीडियो में ये कह रहा है कि लोगों ने शराब पीकर भी उसे वोट नहीं दिया. हालांकि वीडियो में दिख रहा वोटर ये कह रहा है कि उसने शराब नहीं पी थी.

सरेआम गरीबों के साथ हैवानियत और दबंगई का वीभत्स वीडियो वायरल होने के बाद अंबा थाना पुलिस की भी नींद टूटी. अंबा थाना पुलिस कह रही है कि वह गांव में जाकर इस की सत्यता की जांच कर रही है. हालांकि पुलिस बलवंत सिंह को अब तक हिरासत में नहीं ले पायी है.

अंबा थाने के थानेदार नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को गांव में भेजा गया है. पुलिस ये पता करने की कोशिश कर रही है कि वीडियो सही है या नहीं. अगर वीडियो सही है बलवंत सिंह की संलिप्तता है तो प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version