Loading election data...

Weather Alert 30 January : आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम, रहेंगे बादल या खिलेगी धूप

बिहार से जुड़े सर्वकालीन मौसमी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी सर्वाधिक ठंडी जा रही है. मौसम विज्ञानी जनवरी 2022 की अब तक पड़ी ठंड को सबसे लंबी अवधि की प्रभावशाली शीत बता रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2022 5:05 AM

Weather Report Today: पटना. बिहार से जुड़े सर्वकालीन मौसमी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी सर्वाधिक ठंडी जा रही है. मौसम विज्ञानी जनवरी 2022 की अब तक पड़ी ठंड को सबसे लंबी अवधि की प्रभावशाली शीत बता रहे हैं. इस साल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में 18 से 20 दिन कोल्ड डे दर्ज किये गये. यह सामान्य से करीब चार गुना अधिक हैं. इसी तरह इस मकर संक्रांति के बाद तक लगातार शीत लहर बने रहना दुर्लभ मौसमी घटनाक्रम माना जा रहा है

Next Article

Exit mobile version