पटना जिला परिषद राजस्व बढ़ाने के लिए डाकबंगला भवन को विकसित करेगी. डाकबंगला भवन में दुकानों का आवंटन कर उससे आय अर्जित करेगी. मोकामा व बिहटा में नया डाकबंगला भवन बनाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए जून के पहले सप्ताह में कंसल्टेसी का चयन होगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सूत्र ने बताया कि कंसल्टेसी का चयन होने पर उसके द्वारा डाकबंगला भवन के निर्माण को लेकर डीपीआर व एस्टीमेट तैयार की जायेगी. इसके बाद उसकी प्रशासनिक स्वीकृति ली जायेगी. निर्माण को लेकर बाद में टेंडर निकलेगा.
जानकारों के अनुसार जिला परिषद प्रखंडों में अपनी जमीन पर डाकबंगला भवन बना कर उसके आसपास छोटे-छोटे दुकानों का निर्माण करायेगी और फिर उन दुकानों पर किराये पर लगा कर राजस्व अर्जित करेगी. बाढ़ व विक्रम में डाकबंगला भवन तैयार हैं. वहां खाली पड़ी जमीन को विकसित किया जा रहा है. मोकामा व बिहटा में नये डाकबंगला भवन बनाने को लेकर प्रक्रिया शुरू हुई है. मोकामा में पहले भवन था, लेकिन जर्जर होने के कारण नये भवन बनाने की दरकार है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में षष्टम व 2020-21 में पंचम राज्य वित्त आयोग से मिलने वाली राशि से काम होना है. इसके अलावा जिला परिषद क्षेत्रों में 350 योजनाओं का काम पूरा होना है. इसमें पीसीसी सड़क बनाने, गली-नाली का निर्माण, चापाकल लगाने सहित अन्य काम है. यह काम 16 करोड़ से हो रहा है.
पटना के डीडीसी तनय सुल्तानिया ने बताया कि मोकामा व बिहटा में नये डाकबंगला भवन के निर्माण को लेकर कंसल्टेसी के चयन का काम जून के पहले सप्ताह में होगा. कंसल्टेंट एजेंसी द्वारा डीपीआर व एस्टीमेट तैयार करने के बाद भवन के निर्माण को लेकर टेंडर निकलेगा. इसके साथ ही 350 अलग-अलग योजनाओं पर काम शुरू हो गया है.