Video: बिहार में प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह, 51 हजार दीपों से रोशन होगा पटना का डाकबंगला चौराहा
अयोध्या में रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के दिन राजधानी भी राममय हो गयी है. शहर के विभिन्न मंदिरों में दीपोत्सव, अखंड श्री रामधुन संकीर्तन, शोभायात्रा, राम नाम संकीर्तन, भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है. सबसे खास आयोजन डाकबंगला चौराहा, महावीर मंदिर आदि मंदिरों में किए जा रहे हैं.
सोमवार को अयोध्या धाम में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शनिवार को पटना के डाकबंगला चौराहे पर 24 घंटे का अष्टयाम शुरू हो गया था. श्री श्री राम नवमी शोभायात्रा के तत्वावधान में विधिवत मंत्रोच्चारण एवं पूजा-अर्चना के साथ इसका उद्घाटन किया गया. इसकी शुरुआत बांकीपुर विधायक नितिन नवीन और पूजा समिति के अध्यक्ष जगजीवन बब्लू समेत पूजा समिति के सभी पदाधिकारियों ने की.
डाकबंगला चौराहे पर राज्यपाल के द्वारा शाम में दीप प्रज्वलन के साथ 51 हजार दीपों का दीपोत्सव कार्यक्रम शंखनाद के साथ होगा. 6:15 बजे से भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जायेगा. साथ ही आम जनमानस के लिए भजन सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में पटना के करीब 53 रामनवमी कमेटी भाग लेंगे. इसके अतिरिक्त 35 संस्थाएं सामाजिक, धार्मिक एवं व्यावसायिक संगठन दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में भाग लेंगे.
Also Read: Ayodhya Ram Mandir: राम भजन गाते ही इमोशनल हुए सोनू निगम, बोले- कुछ नहीं बचा कहने को, मेरे आंसू बोल देंगे…
Also Read: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में ऑटो इंडस्ट्री के रतन टाटा, आनंद महिंद्रा और अशोक हिंदुजा शामिल