Budget 2021 : बजट से पहले कैसे होगी राजस्व वसूली? बिहार के इन जिलों में सुस्त चल रही दाखिल खारिज की प्रकिया

dakhil kharij bihar, budget 2021 : बिहार में बजट पेश होने से पहले राजस्व वसूली अभियान तेज हो गया है. इसी कड़ी में दाखिज खारिज को लेकर सभी जोन में कमिश्नर द्वारा समीक्षा बैठक की जा रही है. मुजफ्फरपुर में प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार ने बुधवार को वीसी के माध्यम से प्रमंडल के सभी जिलों के डीएम के साथ राजस्व व आंतरिक संसाधन की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में निर्धारित अवधि के अंदर लक्ष्य प्राप्त करें.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2021 3:15 PM
an image

Dakhil Kharij News : बिहार में बजट पेश होने से पहले राजस्व वसूली अभियान तेज हो गया है. इसी कड़ी में दाखिज खारिज को लेकर सभी जोन में कमिश्नर द्वारा समीक्षा बैठक की जा रही है. मुजफ्फरपुर में प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार ने बुधवार को वीसी के माध्यम से प्रमंडल के सभी जिलों के डीएम के साथ राजस्व व आंतरिक संसाधन की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में निर्धारित अवधि के अंदर लक्ष्य प्राप्त करें.

मनीष कुमार ने कहा कि राजस्व वसूली में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली से संबंधित मुख्य विभागों की साप्ताहिक समीक्षा करें और कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर जिम्मेदारी भी तय करें. भू-लगान की वसूली लक्ष्य के अनुरूप करें. इसमें कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी. वैसे राजस्व कर्मचारी को चिह्नित कर कार्रवाई सुनिश्चित करें जिनके द्वारा लापरवाही/ कोताही बरती जा रही है. बेदखल परिवारों को दखल दिहानी के तहत दखल दिलाएं और बास विहीन को बास उपलब्ध कराएं.

दाखिल-खारिज की समीक्षा में वैशाली 83% उपलब्धि के साथ पहले, दूसरे स्थान पर मोतिहारी 76.47%, तीसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर 76.22%, सीतामढ़ी 75%, शिवहर 73%, बेतिया की उपलब्धि 72.55 % रही. इसके अलावा ऑनलाइन दाखिल-खारिज, भू-लगान वसूली, अभियान बसेरा, ऑपरेशन भूमि दखल देहानी, भूअर्जन, भूमि विवाद, नीलाम पत्र वाद की स्थिति, अतिक्रमण, सैरात की बंदोबस्ती वसूली आदि की समीक्षा की गयी. उन्होंने ऑपरेशन भूमि दखल दिहानी, सैरातों की बंदोबस्ती, लोक भूमि अतिक्रमण, ऑनलाइन दाखिल-खारिज व अभियान बसेरा से संबंधित उपलब्धियों की समीक्षा की. इसके अतिरिक्त भू-अर्जन, भूमि विवाद, नीलम पत्र वादों की अद्यतन स्थिति, अतिक्रमण, सैरातों की बंदोबस्ती भू अभिलेख का कंप्यूटरीकरण की भी समीक्षा हुई.

लक्ष्य पूरा करने को अभियान चलाकर करें वसूली- आंतरिक संसाधन के समीक्षा के क्रम में परिवहन विभाग, भूमि विकास बैंक, विद्युत, सहकारिता, राष्ट्रीय बचत, खनन, वाणिज्य कर, निबंधन, माप-तौल आदि विभागों की समीक्षा की गयी. सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध राजस्व वसूली का सख्त निर्देश दिया गया. डीएम को निर्देश दिये गये कि कि जिन क्षेत्रों में वसूली कम हुई है, इसके लिए अभियान चलाकर लक्ष्य पूरा करें.

Also Read: Bihar News: सीतामढ़ी में SSB ने मानव हड्डियों के साथ एक नेपाली तस्कर को किया गिरफ्तार, मुनाफे के चक्‍कर में हो रहा यह खेल

Posted By : Avinish kumar mishra

Exit mobile version