Dalai Lama In Bihar: बिहार के गया में स्थित बोधगया मे बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का आगमन 15 दिसंबर को होने वला है. दलाई लामा तिब्बती मोनेस्ट्री मे प्रवास करेंगे. तिब्बती मोनेस्ट्री में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह प्रवास करेंगे. साथ ही साथ सुबह -सुबह महाबोधि मंदिर भी जाएंगे और मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध का नमन करेंगे. तिब्बती मोनेस्ट्री से धर्मगुरू ई-रिक्शा से महाबोधि मंदिर जाएगे. इसी को लेकर ई -रिक्शा से मंदिर तक लेकर जाने का एक डेमो भी किया गया. बीटीएमसी सचिव डॉ स्वेता महारथी ने खुद ई- रिक्शा पर सवार होकर पूरे रास्ते का जायजा लिया.
खास बात यह भी है कि दलाई लामा को ई- रिक्शा से ले जाने के लिए नया ई- रिक्शा खरीदा गया है. नए ई -रिक्शे की विधिवत महाबोधि मंदिर के पुजारी के द्वारा विशेष मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना कराई गई है. ई-रिक्शा पर दलाई लामा के अलावा तिब्बती मोनेस्ट्री एक विशेष अधिकारी, उनके शिष्य और दो विशेष अंग रक्षक मौजूद रहेंगे. बीटीएमसी सचिव ने दलाई लामा को मंदिर ले जाए जाने के दौरान कहां- कहां उन्हें रोका जाना है. उसको लेकर एक डेमो किया गया.
Also Read: बिहार के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, 300 सीटों पर होगी भर्ती, जानिए पूरी डिटेल
दलाई लामा के आगमन को लेकर शनिवार को सभागार में डीएम डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में प्रशाशनिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी. इस बैठक में अधिकारियों को कई तरह के दिशा निर्देश भी दिये गये. डीएम त्यागराजन एसएम एवं प्रभारी एसएसपी हिमांशु दलाई लामा के प्रवास स्थल तिब्बती मोनेस्ट्री का भी निरीक्षण करने गए थे. दलाई लामा बोधगया के कालचक्र मैदान मे 29 से 31 दिसंबर तक आध्यात्मिक प्रशिक्षण देंगे. एक जनवरी को उनके दीर्घायु के लिए विशेष पूजा का आयोजन होगा. इसके पूर्व 20 दिसंबर को महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में दलाई लामा के द्वारा इंटरनेशनल संघ फोरम का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह मे 30 देश के श्रद्धालु भाग लेंगे. 23 दिसंबर को महाबोधि मंदिर परिसर में इसका समापन करेगे. इसके बाद बोधगया के कालचक्र मैदान में दलाई लामा के नेतृत्व में तीन दिनों तक विशेष शैक्षणिक सत्र शुरू होगा.