11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा के केवटी में टूटा बांध, नौ पंचायतों में घुसा बाढ़ का पानी, आवागमन ठप

केवटी प्रखंड के पश्चिमी भाग में बहने वाली अधवारा समूह की धौंस नदी के किनारे बना महाराजी बांध शुक्रवार की सुबह कोठिया- मगरथू के बीच रामभरती के समीप करीब 30 फुट में टूट गया. इससे बाढ़ का पानी कोठिया, शेखपुर दानी, जलवारा, असराहा, लदारी, खिरमा, ननौरा पंचायत में प्रवेश कर गया.

केवटी (दरभंगा). केवटी प्रखंड के पश्चिमी भाग में बहने वाली अधवारा समूह की धौंस नदी के किनारे बना महाराजी बांध शुक्रवार की सुबह कोठिया- मगरथू के बीच रामभरती के समीप करीब 30 फुट में टूट गया. इससे बाढ़ का पानी कोठिया, शेखपुर दानी, जलवारा, असराहा, लदारी, खिरमा, ननौरा पंचायत में प्रवेश कर गया.

कोठिया-वाजितपुर के बीच बांध से रिसाव जारी है. पानी का बहाव अधिक होने से कोठिया पंचायत के पचमा, मगरथू, वाजिदपुर, पमरिया गांव के दर्जनों घरों में पानी प्रवेश कर गया है. कोठिया मध्य विद्यालय में करीब तीन फुट पानी बह रहा है.

भतौड़ा-बगधा मुख्य मार्ग पर पानी के तेज बहाव के कारण आवागमन ठप हो गया है. बांध टूटने की सूचना मिलते ही सीओ अजीत कुमार झा कोठिया पहुंच कर कटाव स्थल का जायजा लिया. कटाव स्थल का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है. डीएम डॉ त्यागराजन एसएम शुक्रवार को सड़क मार्ग से ननौरा, खिरमा, शेखपुर दानी, पिंडारुछ पंचायत में बाढ़ का जायजा लिया.

सुगौली-झौलिया रेलखंड के बीच चलनेवाली नौ ट्रेनों के रूट बदले

सुगौली-मझौलिया स्टेशनों के बीच रेल पुल संख्या 248 पर पानी के बढ़ते स्तर को लेकर सुगौली-नरकटियागंज रेलखंड पर यातायात बाधित होने के कारण नौ ट्रेनों का रूट बदले गये हैं. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने दी.

नौ जुलाई को आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर बदले मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर, आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल ट्रेन नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते चलेगी. 10 जुलाई को प्रस्थान करने वाली मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर, रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस ट्रेन रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज, कोलकाता-गोरखपुर ट्रेन मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर, दरभंगा-जालंधर सिटी रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज, दरभंगा-अमृतसर ट्रेन मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

भागलपुर से 10 जुलाई, 2021 को प्रस्थान करने वाली भागलपुर-मुंबई सेंट्रल व बरौनी-बांद्रा टर्मिनस मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें