क्षतिग्रस्त ओढ़नी डायवर्सन दुरुस्त, परिचालन प्रारंभ

बैरीकेडिंग भी हटा लिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 6:56 PM

– ह्यूम पाइप डालकर क्षतिग्रस्त हिस्से को बालू भरा जियो बैग से किया गया मरम्मत – मरम्मत कार्य पूर्ण होते ही सोमवार को छोटी वाहनों के परिचालन के लिए हटाया गया बैरीकेडिंग फोटो- डायवर्सन होकर गुजरती वाहनें

प्रतिनिधि, बांकाः बांका-अमरपुर मुख्यमार्ग सैजपुर गांव समीप ओढ़नी नदी पर बना डायवर्सन के क्षतिग्रस्त हिस्से को मरम्मत कर दुरुस्त कर दिया गया है. इसके साथ ही डायवर्सन होकर छोटी वाहनों का परचिालन प्रारंभ हो गया है. इसके लिए लगा हुआ बैरीकेडिंग भी हटा लिया गया है. विभागीय अभियंता के मुताबिक, पानी निकासी प्वाइंट पर ह्यूम पाइप को इस बार तकनीकी ढंग से फिट किया गया है. विशेष कर ह्यूम पाइप के नीचले हिस्से में बालू भरा जियोग बैग दिया गया है. साथ समतलीकरण कर दिया गया है. डाउन साइड को बेहतर किया गया है. बताया जाता है कि बारिश की वजह से डायवर्सन पर दवाब बढ़ जाता है. भविष्य में भीअत्यधिक दबाव के बाद ही क्षतिग्रस्त की आशंका है. अन्यथा इस बार बेहतर ढंग से इसकी मरम्मत की गयी है. वहीं दूसरी ओर डायवर्सन के सड़क की भी मरम्मत की गयी है. ग्रेबुल से पीचिंग किया गया है. ताकि, बरसात में आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी वाहन चालकों को न हो. यह डायवर्सन शुक्रवार की देर शाम पानी के दवाब में क्षतिग्रस्त हो गया था. ह्यूम पाइप तक बह गया था. क्षेत्रवासियों ने जल्द से जल्द मजबूती पूर्वक मरम्मत कार्य संपन्न करने की मांग की थी. ज्ञात हो कि बीते दिनों 48 घंटे के अंदर इसे ठीक करने का लक्ष्य रखा गया था.

बड़ी और भारी वाहन पर प्रतिबंध जारी

डायवर्सन की मरम्मत के बाद यातायात की परेशानी तत्काल दूर हो गयी है. आसपास के गांव में डायवर्सन टूटने की वजह से बढ़ी परेशानी समाप्त हो गयी है. हालांकि, बड़ी एवं भारी वाहनों का रोक डायवर्सन पर पूर्व की तरह जारी है. इसका प्रतिबंध पुल निर्माण होने तक जारी रहेगा. इसके लिए पुल के दोनों तरफ सड़क पर लोहे का गार्डर लगा हुआ है. ———————

कहते हैं अभियंताडायवर्सन के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत कर दी गयी है. छोटी वाहन इस होकर अब पार हो सकते हैं. हालांकि, बड़ी वाहनों पर रोक जारी रहेगा. डायवर्सन को पानी के भारी दबाव से ही खतरा है. भविष्य में ऐसी स्थिति उत्पन्न न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. परंतु, नदी के जलस्तर और धारा की गति पर सब निर्भर करता है. अ

नुज कुमार, एसडीओ, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, बांकाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version