Dana Cyclone : ओडिसा में आये चक्रवाती तूफान दाना की वजह से शुक्रवार को बिहार के कई जिलों में मौसम बदल गया. इस चक्रवात की वजह से सुबह से ही घने बादल छाये रहने और हल्की बूंदाबांदी के बाद चली ठंडी हवाओं ने लोगों को ठंड के आने का अहसास कराया. हालांकि, चक्रवाती तूफान से हुए मौसम में एकाएक आये बदलाव ने लोगों को उमस से राहत मिली है.
दिन भर आसमान पर छाये रहे बादल
गौरतलब है कि गुरुवार को रात ओडिसा और बंगाल में आये चक्रवाती तूफान के चलते शुक्रवार सुबह सूर्योदय के बाद मौसम ने एकाएक करवट ले ली और साफ आसमान पर काले बादल छा गये. इस दौरान ठंडी हवा भी चलने लगी. हालांकि, दोपहर में हल्की धूप निकली, लेकिन काले बादल दिन भर आसमान पर छाये रहे. मौसम के बदलने से तापमान में भी काफी गिरावट आ गयी.
अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहा
शुक्रवार को जहां अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहा, तो न्यूनतम तापमान भी 22 डिग्री पर आ गया. न्यूनतम तापमान के दो से तीन डिग्री गिरने से सीजन में पहली बार लोगों को ठंड का एहसास हुआ. मौसम विज्ञानियों के अनुसार चक्रवात की वजह से अभी दो से तीन दिनों तक आसमान में बादल छाये रह सकते हैं या हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.