Loading election data...

पटना में लाखों की आबादी के आवागमन का सहारा अब नाव, दानापुर-दियारा पीपापुल आज से होगा बंद

गंगा के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए पीपा पुल को सोमवार से खोल दिया जायेगा. पुल खुलने से दियारा के विकास समेत आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाएगी. पुल खुलने से गर्भवती महिला, बीमार लोगों समेत वृद्ध को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2023 3:28 AM

पटना. बारिश की वजह से गंगा के जलस्तर में हुई वृद्धि के मद्देनजर सोमवार को दियारे का लाइफ लाइन कहे जाने वाला दानापुर-दियारा पीपा पुल को खोल दिया जायेगा. जिससे दियारे की सात पंचायतों के लाखों लोगों के पास आवागमन के लिए सिर्फ और सिर्फ नाव का ही सहारा रह जाएगा. पीपा पुल के खुलने से दियारा की सात पंचायतों का संपर्क दानापुर से पूरी तरह से भंग हो जायेगा.

लोगों को होगी मुश्किल 

ठेकेदार बीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड विभाग द्वारा 15 जून के बाद पुल खोलने का आदेश है. पर गंगा के जलस्तर में वृद्धि नहीं होने के कारण अब तक पुल नहीं खोला गया था. उन्होंने बताया कि गंगा के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए पीपा पुल को सोमवार से खोल दिया जायेगा. पुल खुलने से दियारा के विकास समेत आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाएगी. पुल खुलने से गर्भवती महिला, बीमार लोगों समेत वृद्ध को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

नाव से गंगा पार करने में करीब एक से सवा घंटा लगेगा

बता दें कि लाखों की आबादी को अब गंगा नदी में नाव पर हिलकोरा मारते हुए एक घंटे में महज तीन किमी की यात्रा करनी पड़ेगी. राजधानी से महज 10 किमी की दूरी पर बसी सात पंचायत आज भी अपनी बदहाली का आंसू रोने पर मजबूर हैं. इन लोगों को आज भी अपने गांव जाने-आने के लिए गंगा नदी को नाव के सहारे पार करना पड़ता है. गंगा नदी को नाव से पार करने में करीब एक से सवा घंटा लगेगा.

Also Read: Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश, जानें अगले तीन दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
प्रत्येक साल पुल जोड़ने में एक करोड़ 67 लाख खर्च

बताया जाता है कि प्रत्येक साल पुल जोड़ने में विभाग द्वारा करीब एक करोड़ 67 लाख खर्च करने के बाद दियारे की सात पंचायतों के लोगों छह से सात माह ही पुल से आवागमन करते हैं. बाकी बरसात में नाव के सहारे आवागमन किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version