पटना कोर्ट परिसर में मर्डर करने वाला समरजीत नशे की लत से बना सुपारी किलर, सनक में आकर कर चुका है कई अपराध
पटना के दानापुर कोर्ट परिसर में हत्या की घटना को अंजाम देने वाला समरजीत अपराध की दुनिया में कैसे कदम रखा इसके बारे में जानिए. शराब और स्मैक की लत ने उसे सुपारी किलर बना दिया. सनक में आकर वह कई अपराध कर चुका है. जानिए..
Danapur Court Muder : पटना के दानापुर कोर्ट कैंपस में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक विचाराधीन कैदी की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. बेऊर जेल में बंद अभिषेक उर्फ छोटे सरकार को लेकर पुलिस दानापुर कोर्ट पहुंची थी. कोर्ट के हाजत से लेकर उसे पुलिस के जवान पेशी के लिए जज कोर्ट लेकर जा रही रहे थे कि अचानक भीड़ से निकलकर दो युवक कैदी अभिषेक के सामने आ गए और उसपर गोलियां चलाने लगे. कुछ पल के लिए सभी अवाक रह गए. 6 राउंड से अधिक फायरिंग हुई और 4 गोली अभिषेक को लगी. कोर्ट परिसर में ही वह खून से लथपथ होकर गिर गया. इस घटना से कोर्ट परिसर में भगदड़ भी मच गयी. अभिषेक की मौत हो गयी. पुलिस ने दोनों हमलावरों को पकड़ लिया. कोर्ट परिसर में हत्या की घटना को अंजाम देने वाला शूटर समरजीत है. वहीं दूसरा आरोपित नाबालिग है.
शराब व स्मैक की लत से सुपारी किलर बना समरजीत
पटना के दानापुर कोर्ट परिसर में शुक्रवार को दिनदहाड़े कुख्यात अभिषेक कुमार उर्फ छोटे की हत्या करने वाला शूटर समरजीत पहले छोटा- मोटा अपराध करता था. स्मैक व शराब की लत ने उसको सुपारी किलर बना दिया. पटना पुलिस के हत्थे चढ़ा शूटर सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर प्रभात नगर निवासी समरजीत कुमार पर जिले में एक प्राथमिकी दर्ज है. उसके खिलाफ एक मार्च 2021 को सदर थाने में जानलेवा हमला करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. मोहल्ले के ही मो. कासिफ ने समरजीत को आरोपी बनाया था.
खैनी मांगने के बाद पिस्टल के बट से किया था हमला
प्राथमिकी में बताया था कि वह 28 फरवरी 2021 की शाम करीब सात बजे अपने घर के बगल के किराना दुकान पर कुछ सामान लेने गया था. उस समय दुकानदार अपने घर के अंदर सामान लेने गया हुआ था. इस बीच उनके मोहल्ले के रहने वाले समरजीत अपने साथी मितुल कुमार के साथ बाइक पर चढ़कर आया और उससे खैनी मांगने लगा. वह बोला कि दुकानदार अंदर गया है, बाहर आता है तो मांग लेना. इतना सुनते ही दोनों उसके साथ गाली- गलौज व मारपीट करने लगे. दोनों शराब के नशे में थे. उसका जबरन मोबाइल छीनने लगा. कासिफ ने समरजीत पर आरोप लगाया था कि उसने पिस्टल तान दिया. फिर, पिस्टल के बट से उसके चेहरे पर मार दिया. उसके गले से सोने की चेन भी छिन लिया गया था. सदर थानेदार कुंदन कुमार ने बताया कि पटना के दानापुर कोर्ट में पकड़ाये एक आरोपी समरजीत कुमार का ही आपराधिक इतिहास मिला है. वह 2021 में मारपीट के एक मामले में नामजद आरोपी था. वहीं, दूसरा आरोपी जो नाबालिग बताया जा रहा है, उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है.
Also Read: पटनाः टॉप 20 अपराधियों में शामिल छोटे सरकार की दानापुर कोर्ट परिसर में हत्या, जानें किसने करायी हत्या
जिसकी हत्या हुई, उसका इतिहास भी रहा दागदार
बता दें कि पटना के दानापुर कोर्ट कैंपस में जिस अभिषेक उर्फ छोटे सरकार की हत्या की गयी वो हत्या के मामले में जेल में बंद था. अभिषेक ने पांडव गिरोह के सरगना संजय सिंह के इशारे पर चार हत्याएं की थी. वह पूर्व भाजपा विधायक चितरंजन शर्मा के दो भाईयों शंभु शरण (32 वर्ष) और गौतम सिंह (28 वर्ष) की हत्या का नामजद आरोपित था. छोटे सरकार संजय सिंह के गिरोह का ही था और उसी के इशारे पर अपराध का काम करता था.अभिषेक ने 2022 में बोरिंग रोड में पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा की बेटी खुशबू पर भी जानलेवा हमला किया था. लेकिन वह बाल-बाल बच गयी थी. इसने खुशबु की हत्या की भी सुपारी ली थी. पटना के विभिन्न थानों में 16 केस अभिषेक पर दर्ज हैं. उसे हथियार का भी शौक था और हमेशा फोटो को सोशल मीडिया पर भी डालता था. लेकिन पुलिस ने जब इसकी तलाश की, तो इसने अपने आप को सोशल मीडिया से अलग कर दिया. इधर दानापुर कोर्ट में जब उसे पेशी के लिए लाया जा रहा था तो कोर्ट परिसर में ही घात लगाकर बैठे दो अपराधकर्मियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.