रिसेप्शन की पार्टी में इधर हो रहा था डांस, उधर चोर उठा ले गये दुल्हन का पूरा सामान, जांच में जुटी पुलिस

मामला जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र का है. वहां कल रात जब रिसेप्शन की पार्टी हो रहा था, उसी वक्त चोरों ने दुल्हन को मिले उपहार पर हाथ साफ कर दिया. खुशियों में झूम रहे लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2022 7:00 PM

जमुई. जमुई जिले से चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. मामला जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र का है. वहां कल रात जब रिसेप्शन की पार्टी हो रहा था, उसी वक्त चोरों ने दुल्हन को मिले उपहार पर हाथ साफ कर दिया. खुशियों में झूम रहे लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी. काफी देर बाद उन्हें यह पता चला कि चोरों ने उनकी नाक के नीचे से सारा उपहार ही उड़ा लिया. बताया जाता है कि चोरों ने लाखों रुपए की चपत लगा दी.

दो दिन पहले हुई है शादी 

जानकारी के अनुसार सिकंदरा बाजार निवासी सोमनाथ केसरी के पुत्र नीतीश कुमार की शादी 2 दिन पहले हुई थी. सोमवार देर शाम पूरा परिवार नई नवेली बहू के स्वागत के लिए जुटा हुआ था. परिजनों के अलावा सगे संबंधी, दोस्त- यार, ग्रामीण और रिश्तेदार से पूरा घर भरा पड़ा था. रिसेप्शन की पार्टी चल रही थी. नाच गाना हो रहा था. खाना-पीना भी साथ ही चल रहा था. सभी दुल्हन को उपहार दे रहे थे और उन उपहारों को एक जगह रखा जा रहा था.

सुनसान स्टेज देख चोरों ने गिफ्ट उड़ाये

बताया जाता है कि जब सभी रिसेप्शन की पार्टी में डांस कर रहे थे. और खाने के लिए वर और वधू को भी स्टेज पर से बुला लिया गया तो सुनसान स्टेज देख चोरों ने वहां रखे उपहारों पर हाथ साफ कर दिया. पार्टी खत्म होने पर जब परिजनों ने गिफ्ट खोजा तो उन्हें पहले लगा कि किसी परिजनों ने ही समेट लिया हो, लेकिन थोड़ी देर बाद जब उन्हें सारा माजरा समझ में आया तो सब हैरान रह गये.

जांच में जुटी पुलिस

सभी लोग चोरों की खोजबीन में जुट गए, लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चल सका. परिजनों ने बताया कि इस दौरान करीब लाखों रुपए के कीमती उपहार की चोरी कर ली गई. शहर में अपनी तरह की यह पहली घटना है. फिलहाल मामले की लिखित सूचना सिकंदरा पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version