17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरात में पिस्टल लहराते चल रहा था डांस व उत्पात पार्टी, जानिए फिर ऐसा क्या हुआ कि चलने लगी गोलियां…

बरात में दो व्यक्ति घुसकर पिस्टल लहराते हुए डांस करने लगे. किसी ने पुलिस को जानकारी दे दी कि शादी समारोह में कुछ अपराधी पिस्टल के साथ शराब पीकर डांस कर रहे हैं.

बिहार के सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के सोनार गांव में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गयीं. सोनार गांव वार्ड नंबर दो के लाल बाबू राम की पुत्री की शादी संपन्न होनी थी. बगल के गांव से बरात आयी थी. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. बराती और गांव वाले धूमधाम से नाच गाना कर रहे थे. इसी बीच बरात में दो व्यक्ति घुसकर पिस्टल लहराते हुए डांस करने लगे. किसी ने पुलिस को जानकारी दे दी कि शादी समारोह में कुछ अपराधी पिस्टल के साथ शराब पीकर डांस कर रहे हैं.

सूचना पर दल बल के साथ पुलिस पहुंच गई. शादी समारोह में पिस्टल के साथ डांस कर रहे दो युवकों को पुलिस ने जैसे ही हिरासत में लेने की कोशिश की. इसपर बवाल मच गया. हंगामा का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने पुअनि मनीष को दांत काटकर बेहोश कर दिया और फिर उनकी जमकर पिटाई कर दी. सरकारी पिस्टल भी छीनने का प्रयास किया. कुछ ही देर बाद कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. बरात एवं दूल्हा बिना दुल्हन के ही घर लौट गये. लड़की की डोली सजनी थी, उसकी शादी रुक गयी.

हंगामा को देखते हुए लड़का पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया. इस दौरान पुलिस व गांव वालों के बीच जमकर लाठी-डंडा चलने की भी सूचना है. स्थानीय लोग बताते हैं कि छह राउंड से अधिक फायरिंग हुई है.  सोनार गांव के महेश्वर राम को एक गोली छूते हुए निकल गयी है.
थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात कही है.

अपराधियों के पास से पिस्टल भी बरामद की गयी है. आगे की कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा. घटना के बाद पूरा इलाका सुनसान है. स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस ने गुस्से में दूल्हे की गाड़ी को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है. कई घरों में भी तोड़फोड़ की गयी है. पूरा इलाका वीरान पड़ा हुआ है. बरात के लिए बनाया गया भोजन भी घर के अंदर ही पड़ा है. सब कुछ बर्बाद हो गया. घटना के बाद गांव के ही रामसागर राम की पत्नी रेणु देवी एवं महेश्वर राम की पत्नी खुशबू देवी व लड़की के भाई रामू राम समेत आधा दर्जन लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर थाना ले आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें