189 एकड़ में बनेगा दरभंगा एम्स, तीन अरब से अधिक राशि खर्च करेगी बिहार सरकार, कैबिनेट ने दी मंजूर

बिहार का दूसरा एम्स दरभंगा में बनेगा. बिहार सरकार ने एम्स के लिए दरभंगा में 150 एकड़ नहीं बल्कि 189 एकड़ से अधिक जमीन अधिग्रहित की है. नीतीश कुमार की अध्यक्षतावाली बिहार कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में दरभंगा एम्स के लिए तीन अरब से अधिक राशि खर्च के लिए प्रशासनिक स्वीकृति को मंजूरी दे दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2023 7:45 PM

पटना. बिहार का दूसरा एम्स दरभंगा में बनेगा. बिहार सरकार ने एम्स के लिए दरभंगा में 150 एकड़ नहीं बल्कि 189 एकड़ से अधिक जमीन अधिग्रहित की है. नीतीश कुमार की अध्यक्षतावाली बिहार कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में दरभंगा एम्स के लिए तीन अरब से अधिक राशि खर्च के लिए प्रशासनिक स्वीकृति को मंजूरी दे दी है. इस पैसे से मिट्टी भराई के साथ-साथ 189 एकड़ से भी बड़े परिसर के लिए चाहरदीवारी का निर्माण किया जायेगा.

अब इस परियोजना पर तेजी से काम होगा

इस संबंध में जानकारी देते हुए जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि दरभंगा एम्स के लिए आवंटित भूमि के समतलीकरण एवं विकास पर बिहार सरकार 309 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी. उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए खुशी की बात है कि आज सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में दरभंगा एम्स की स्थापना के उद्देश्य से बहादुरपुर अंचल अंतर्गत शोभन-एकमी बाईपास के निकट मौजा बलिया में कुल 189.17 एकड़ भूमि में मिट्टी भराई कर उसके समतलीकरण के लिए 309 करोड़ 29 लाख 59 हजार रुपये खर्च करने की स्वीकृति मिल गयी है. अब इस परियोजना पर तेजी से काम होगा. संजय झा ने कहा कि अगले छह माह में दरभंगा एम्स की जमीन समतलीकरण का काम पूरा कर लिया जायेगा.

आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड करेगा काम

संजय झा ने कहा कि राज्य सरकार की संस्था बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड, पटना द्वारा उक्त भूमि पर मिट्टी भराई, समतलीकरण एवं चहारदीवारी निर्माण के लिए दो दिन पहले ही निविदा आमंत्रित की जा चुकी है. इससे पहले जनवरी 2023 में समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा एम्स के लिए चिह्नित भूमि का खुद स्थल निरीक्षण किया था. फिर मार्च 2023 के पहले सप्ताह में सीएम की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में दरभंगा एम्स के लिए शोभन-एकमी बाईपास के निकट भूमि आवंटित करने को मंजूरी दी गई थी. नीतीश कुमार ने विधानसभा में और बाहर भी स्पष्ट कहा है कि बिहार के दूसरे एम्स का निर्माण दरभंगा में ही होगा और आवंटित भूमि के विकास के लिए जो कुछ भी करना होगा, राज्य सरकार अपने स्तर से कराएगी.

Next Article

Exit mobile version