11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा AIMS अब DMCH परिसर में नहीं, अशोक पेपर मिल की जमीन पर बनेगा, सीएम और डिप्टी सीएम ने लिया फैसला

दरभंगा AIMS अब अशोक पेपर मिल की जमीन पर बनेगा. अब DMCH परिसर में नहीं बनेगा. यह फैसला सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लिया है.

दरभंगा. बिहार में दूसरा एम्स बनाने का कार्य बहुत जल्द शुरू होगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, (Darbhanga AIMS) दरभंगा AIMS अब DMCH परिसर में नहीं बनकर अशोक पेपर मिल की जमीन पर बनेगा. यह फैसला सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लिया है. इसकी जानकारी भोला यादव ने दी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए लेटर जारी कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले के लोगों में काफी खुशी है. बतादें कि राज्य सरकार की ओर से दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में एम्स बनाने की सिफारिश को केन्द्र सरकार ने नामंजूर कर दिया था. केन्द्र ने स्पष्ट कहा था कि डीएमसीएच परिसर को एम्स के तौर पर विकसित करना मुश्किल है. लिहाजा, एम्स के लिए दरभंगा में ही कोई और जगह या किसी अन्य शहर में कोई जगह बताएं.

टेक्निकल टीम ने की थी जांच

केंद्र सरकार के इस फैसले की जानकारी तत्कालीन केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखित तौर पर दी थी. राज्य सरकार के आग्रह पर डीएमसीएच में केन्द्र से एक टेक्निकल टीम भेजी गई थी. टेक्निकल टीम की रिपोर्ट के अनुसार डीएमसीएच में एम्स शुरू नहीं हो सकता. टेक्निकल टीम की रिपोर्ट में बताया गया कि डीएमसीएच निचले हिस्से में बना है. यहां पर बाढ़ और बरसात के समय दिक्कत होगी. डीएमसीएच चार ब्लॉक में बंटा है. इसके साथ ही कैंपस के बीच से ही पब्लिक रोड गुजर रही है.

Also Read: साल 2022: बिहार में सीरियल गोलीकांड और बैंक डकैती की घटनाओं से सुर्खियों में रहा बेगूसराय
जांच रिपोर्ट में बतायी गयी थी आने वाली समस्याएं

वहीं कॉलेज का एक हिस्सा रेलवे लाइन की दूसरी ओर है. ऐसे में पब्लिक रोड को डायवर्ट करना और रेलवे लाइन की दूसरी ओर की भूमि को ओवर ब्रिज से जोड़ना होगा. लेकिन, यह पूरा इलाका हेरिटेज है. यहां की बिल्डिंग को तोड़ना काफी मुश्किल है. ऐसे में इन्हें तोड़कर नए सिरे से बनाना होगा, जो आसान काम नहीं है. टेक्निकल टीम की जांच रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि हॉस्पिटल, हॉस्टल, बैंक, पोस्ट ऑफिस और पुलिस पोस्ट सबको शिफ्ट करना भी कठिन है. यहां के डॉक्टर्स और स्टाफ को भी शिफ्ट करना मुश्किल है. इन कमियों को पूरा करने में बहुत वक्त लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें