23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा एयरपोर्ट ने सुविधा के नाम पर वसूला 12.22 करोड़, यात्रियों को दी बैठने के लिए प्लास्टिक की कुर्सी

उड़ान योजना के तहत सफलतम एयरपोर्ट में शुमार दरभंगा हवाई अड्डा से यूजर डेवलपमेंट फीस के तौर पर अब तक करोड़ों रुपये की कमाई की जा चुकी है. जबकि यात्रियों की सुविधा अभी भी मानक के अनुसार नहीं है. उन्हें सिविल इन्कलेव के प्रवेश द्वार के पास बैठने के लिए प्लास्टिक की कुर्सी दी जाती है.

अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. उड़ान योजना के तहत सफलतम एयरपोर्ट में शुमार दरभंगा हवाई अड्डा से यूजर डेवलपमेंट फीस के तौर पर अब तक करोड़ों रुपये की कमाई की जा चुकी है. जबकि यात्रियों की सुविधा अभी भी मानक के अनुसार नहीं है. उन्हें सिविल इन्कलेव के प्रवेश द्वार के पास बैठने के लिए प्लास्टिक की कुर्सी दी जाती है. यात्रियों की संख्या अधिक हुई तो, फिर यह कुर्सी भी नसीब नहीं होती.

प्रति यात्री करीब 125 रुपये वसूले जा रहे हैं

बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से हवाई यात्री सुविधा के नाम पर यूडीएफ चार्ज करता है, जो प्रति यात्री करीब 125 रुपये है. अब तक 20 माह में 9.77 लाख से अधिक यात्रियों से यूडीएफ (यूजर डेवलपमेंट फीस) के नाम पर करीब 12.22 करोड़ रूपये की वसूली की जा चुकी है.

भीषण गर्मी में गर्म हो जाती है कुर्सी

वहीं सुविधा के नाम पर बैठने के लिये महज 200 रुपये में मिलने वाली प्लास्टिक की कुर्सी मिलती है. भीषण गर्मी में गर्म हो चुकी कुर्सी पर बैठने से यात्री परहेज करते हैं. किसी तरह वक्त बिताकर लोग फ्लाइट पकड़ने को मजबूर हैं. यात्रियों को घंटों खड़ा रहना पड़ता है. मालूम हो कि आठ नवम्बर 2020 को दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा की शुरुआत हुई थी.

क्या होता है यूडीएफ

हवाई अड्डा संचालक के राजस्व में वृद्धि के उपाय के रूप में विमान नियम, 1937 के नियम 89 के तहत भारतीय हवाई अड्डों पर उपयोगकर्ता विकास शुल्क (यूडीएफ) लगाया जाता है. यूडीएफ किसी भी राजस्व की कमी को पाटने के लिए लगाया जाता है, ताकि हवाई अड्डा संचालक को निवेश पर प्रतिफल का उचित दर मिल सके.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा निर्धारित होता है मानक

यूडीएफ का निर्धारण हवाई अड्डे पर अलग-अलग होता है. यूडीएफ का दर प्रमुख हवाई अड्डों के लिए भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण और गैर- प्रमुख हवाई अड्डों के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा निर्धारित किया जाता है. लेकिन दरभंगा एयरपोर्ट पर न कोई मानक है और न कोई नियम कायदा.

20 माह में नौ लाख से अधिक यात्रियों ने किया आवागमन

दरभंगा एयरपोर्ट से 20 माह में आवागमन करने वाले हवाई यात्रियों की संख्या नौ लाख को पार कर गयी है. जानकारी के अनुसार अब तक करीब 9.77 लाख पैसेंजर दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन किये. पिछले माह इंटरनेट सेवा बाधित रहने के कारण 18, 19 व 20 जून का आंकड़ा उपलब्ध नहीं है. उसको जोड़ने पर इसमें और इजाफा होगा. बताया गया कि पिछले जून माह में 62 हजार से अधिक यात्री आवागमन किये हैं. इन दिनों रोजाना दो हजार से अधिक यात्री सफर कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें