Loading election data...

दरभंगा एयरपोर्ट बंद!, उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट रद्द, गुस्से में लोग

दरभंगा एयरपोर्ट से बुधवार को कोई भी विमान सेवा उपलब्ध नहीं रही. दरभंगा एयरपोर्ट से आने-जाने वाली सभी 12 फ्लाइटें रद्द रहीं. इस वर्ष तीसरी बार ऐसी नौबत आयी है, जब दरभंगा एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई. इसके पहले दो और 15 जनवरी को भी सभी फ्लाइटें रद्द हो गई थीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2024 6:17 PM

दरभंगा. बुधवार को दरभंगा एयरपोर्ट बंद रहा. एयरपोर्ट से कोई भी विमान सेवा उपलब्ध नहीं रही. दरभंगा एयरपोर्ट से आने-जाने वाली सभी 12 फ्लाइटें रद्द रहीं. इस वर्ष तीसरी बार ऐसी नौबत आयी है, जब दरभंगा एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई. इसके पहले दो और 15 जनवरी को भी सभी फ्लाइटें रद्द हो गई थीं. दिल्ली से दरभंगा आनेवाली दो फ्लाइट रद्द रहीं. वहीं कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई की एक-एक फ्लाइट रद्द कर दी गई. वैसे जानकारी के अभाव में ठंड के बीच काफी यात्री विमान पर चढ़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गए थे. सेवा रद्द होने की सूचना पाकर लोग गुस्से में दिखे.

उड़ानें रद्द होने की सूचना वेबसाइट पर

प्रतिकूल मौसम की वजह से फ्लाइट रद्द होने की सूचना से एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों में अफरातफरी की स्थिति रही. हालांकि उड़ानें रद्द होने की सूचना संबंधित विमानन कंपनियों ने अपनी वेबसाइट पर दे दी थी, लेकिन इससे पहले ही कई यात्री दरभंगा एयरपोर्ट पहुंच गए थे. लोगों का कहना था कि उन्हें समय पर सूचित नहीं किया गया.

सरकार के खिलाफ दिखा गुस्सा

लोगों में एक बार फिर सरकार के प्रति गुस्से का भाव दिखा. मधुबनी के जयनगर निवासी उत्तम गोकशी ने बताया कि हमें एयरपोर्ट पहुंचने के बाद फ्लाइट रद्द होने की सूचना मिल सकी. हमें कोलकाता जाना था. वहां जरूरी मीटिंग में शामिल होना था. लोगों का कहना था कि इतने महंगे टिकट लेने के बावजूद सफर समय पर नहीं हो पा रहा है.

Also Read: मौसम बिगड़ते ही दरभंगा एयरपोर्ट से रद्द कर दी जाती है उड़ानें, जानिए कोहरे में भी कैसे उड़ सकेंगे विमान..

58 साल बाद तीन साल से शुरू है उड़ान

बताते हैं कि दरभंगा एयरपोर्ट से दोबारा व्यावसायिक उड़ान शुरू हुए तीन वर्ष से अधिक हो गए, लेकिन यहां सुविधाओं घोर अभाव है. खराब मौसम और रात में फ्लाइट के आगमन और प्रस्थान की सुविधा अब तक यहां उपलब्ध नहीं हो सकी है. ग्राउंड लाइटिंग का कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है. ऐसे में मौसम गड़बड़ होते ही एयरपोर्ट से फ्लाइट के रद्द होने का सिलसिला शुरू हो जाता है. बताते चलें कि वर्ष 2023 में दो और 10 जनवरी और वर्ष 2022 में पांच, छह जनवरी एवं 22 दिसंबर को भी सभी फ्लाइटें रद्द कर दी गई थी.

Next Article

Exit mobile version