16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे के कारण दरभंगा हवाई अड्डा से विमानों का नहीं हुआ परिचालन, कई फ्लाइट पटना और गया डायवर्ट

खराब मौसम के कारण दरभंगा हवाई अड्डा से विमानों का परिचालन मंगलवार को नहीं हुआ. वहीं बेंगलुरु से दरभंगा के लिए उड़ा विमान एसजी 495 को कम दृश्यता के कारण लैंडिंग की इजाजत नहीं मिली. विमान को पटना डाइवर्ट कर दिया गया.

खराब मौसम के कारण दरभंगा हवाई अड्डा से विमानों का परिचालन मंगलवार को नहीं हुआ. वहीं बेंगलुरु से दरभंगा के लिए उड़ा विमान एसजी 495 को कम दृश्यता के कारण लैंडिंग की इजाजत नहीं मिली. विमान को पटना डाइवर्ट कर दिया गया. वहां से बस के माध्यम से पैसेंजरों को गंतव्य तक भेजा गया. बताया गया कि विमान दोपहर दो बजे के बाद पटना पहुंची. बेंगलुरु से सुबह अपने नियत समय 08. 55 के बजाय तीन घंटे लेट करीब 11.53 बजे यात्रियों को लेकर विमान ने उड़ान भरी थी. दरभंगा में घना कोहरा के कारण विमान को लैंडिंग की इजाजत नहीं दी गयी. पटना में लैंडिंग के बाद घने कुहासा में घंटों बाद बस से यात्रियों को भेजा गया.

Also Read: दिल्ली के होटल में बुला सामुहिक दुष्कर्म करते थे IAS और विधायक, जानें महिला अधिवक्ता के साथ हुए जुर्म की कहानी

उधर अन्य विमान सेवा को प्रतिकूल मौसम के कारण रद्द कर दिया गया. विदित हो कि दरभंगा से छह जोड़ी विमानों का शेड्यूल है. इसमें दिल्ली के लिए दो व मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता एवं हैदराबाद के लिए एक-एक जोड़ी विमान सेवा शामिल है. नौ जनवरी को आठ विमानों में 1065 लोगों ने आवागमन किया था. कुहासा के कारण दो जनवरी को भी बेंगलुरु से दरभंगा पहुंचने वाले एसजी 495 विमान को पटना भेज दिया गया था. बीते आठ दिनों में धुंध के कारण विमान सेवा को बुरी तरह प्रभावित रही. आज सुबह से शाम तक धुंध छाया रहा. इस कारण विमानों का परिचालन ठप रहा.

https://www.youtube.com/watch?v=Cq-AZmrJPH0

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें