Loading election data...

दरभंगा एयरपोर्ट से बढ़े विमानों की संख्या और यात्री सुविधाएं, सीएम नीतीश बोले- यह उत्तर बिहार के लिए बेहद महत्वपूर्ण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट उत्तर बिहार समेत उस पूरे क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. यहां विमानों की संख्या भी बढ़ाने के साथ ही यात्री सुविधाओं का भी विकास हो. इससे यहां अधिक से अधिक यात्रियों का सुगमता से आवागमन होगा. मुख्यमंत्री के समक्ष एक अणे मार्ग स्थित संकल्प संकल्प सभाकक्ष में दरभंगा एयरपोर्ट के विकास से संबंधित प्रस्तुतिकरण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2021 3:06 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट उत्तर बिहार समेत उस पूरे क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. यहां विमानों की संख्या भी बढ़ाने के साथ ही यात्री सुविधाओं का भी विकास हो. इससे यहां अधिक से अधिक यात्रियों का सुगमता से आवागमन होगा. मुख्यमंत्री के समक्ष एक अणे मार्ग स्थित संकल्प संकल्प सभाकक्ष में दरभंगा एयरपोर्ट के विकास से संबंधित प्रस्तुतिकरण दिया गया.

उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट का शिलान्यास 2018 में हुआ था. इसका नाम महाकवि मैथिल कोकिल विद्यापति के नाम पर होगा, जिसे विधानसभा से भी पारित किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से एयरपोर्ट की चहारदीवारी को ऊंचा करने के लिए पहले ही कहा गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट को विकसित करने के संबंध में जो भी जानकारी दी गयी है, उसे लेकर एयरपोर्ट ऑथरिटी और इंडियन एयरफोर्स से बात कर सहमति बना लें. इस बैठक में मंत्रिमंडल सचिवालय के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से दरभंगा एयरपोर्ट को विकसित करने से संबंधित में विस्तृत जानकारी दी.

Darbhanga Airport: हवाई अड्डा के रनवे से युवक गिरफ्तार

हवाई जहाज को नजदीक से देखने की ललक एक युवक के लिए महंगा साबित हुआ. सुरक्षा अधिकारी ने ऐन मौके पर अनधिकृत प्रवेश करने के आरोप में उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के दहीपुरा निवासी शत्रुघ्न यादव के पुत्र लालू प्रसाद यादव के रूप में की गयी.

एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी मनीष कुमार के आवेदन पर उस पर थाना में मामला दर्ज किया गया. बताया गया कि हवाई अड्डे के रनवे पर अनधिकृत रूप से प्रवेश करने पर युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक को केवटी-रनवे स्थित सीएचसी में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. युवक ने पुलिस को बताया कि हवाई जहाज को नजदीक से देखने के लिए टूटी चहारदीवारी से प्रवेश कर हवाई जहाज के नजदीक पहुंच गया था, परंतु पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Posted By: Utpal Kant

Next Article

Exit mobile version