दरभंगा एयरपोर्ट पर चप्पलवालों ने बूटवाले को पीछे छोड़ा, मुंबई से दरभंगा का हवाई किराया हुआ 25 हजार के पार
दीपावली और छठ पर्व पर घर आने वालों को हवाई जहाज का भारी-भरकम किराया चुकाना पड़ रहा है. मुंबई से दरभंगा का हवाई किराया तो रिकार्ड 25 हजार के पार पहुंच गया है. 24 अक्तूबर को दीपावली व 30 अक्तूबर को छठ महापर्व है. इस मौके पर बाहर रहने वाले प्राय: हर व्यक्ति गांव आने से अपने को रोक नहीं पाते.
दरभंगा. दीपावली और छठ पर्व पर घर आने वालों को हवाई जहाज का भारी-भरकम किराया चुकाना पड़ रहा है. मुंबई से दरभंगा का हवाई किराया तो रिकार्ड 25 हजार के पार पहुंच गया है. 24 अक्तूबर को दीपावली व 30 अक्तूबर को छठ महापर्व है. इस मौके पर बाहर रहने वाले प्राय: हर व्यक्ति गांव आने से अपने को रोक नहीं पाते. इसके लिये वे हर किसी अवरोध को झेल लेते हैं.
23 सितंबर को किराया रिकॉर्ड 25516 रुपये
यात्रियों के दबाव को देखते हुए एयरलाइंस कंपनी इसका लाभ उठा रही है. दीपावली से एक दिन पूर्व 23 सितंबर को मुंबई से दरभंगा का किराया रिकॉर्ड 25516 रुपये है. यह इस रूट का अब तक का सर्वाधिक किराया बताया जा रहा है. वहीं बेंगलुरु का किराया 17 हजार को पार कर गया है. 22 अक्तूबर को दिल्ली से आने वाले यात्रियों को प्रति टिकट 20 हजार रुपये देना पड़ रहा है.
मध्यमवर्गीय परिवार काफी परेशान
विशेष अवसरों पर महंगा टिकट होने से मध्यमवर्गीय परिवार काफी परेशान हो रहे हैं. बाहर में मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों के लिए हवाई चप्पल पहन कर हवाई जहाज से घर आना मुश्किल हो रहा है. जबकि उड़ान योजना के तहत किफायती दर पर टिकट की बात कही गयी थी. लोगों का कहना है कि एक माह पहले टिकट बुक कराने पर जब यह रेट है, तब आगे क्या होगा, समझा जा सकता है.
पिछले साल दिल्ली का किराया था 17 हजार
पिछले साल चार नवंबर को दीपावली व 10 को छठ महापर्व था. पांच नवंबर को दिल्ली से दरभंगा का किराया 17 हजार रुपये था. वहीं मुंबई से 30 अक्तूबर को सर्वाधिक 13 हजार रुपये में एक सीट बुक हो रहा था.
दो-दो के बजाय एक-एक विमान परिचालन से बढ़ा दबाव
बता दें कि दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरू रूट में सर्वाधिक यात्री हैं. इसके मद्देनजर विमानन कंपनी ने इन रूटों पर दो- दो विमानों के परिचालन की सुविधा दी थी. वर्तमान में संबंधित रूट पर एक-एक विमान का ही परिचालन हो रहा है. इससे यात्रियों का काफी दबाव है. दबाव बढ़ने के कारण ही किराये में अप्रत्याशित बढ़ोतरी की बात कही जा रही है.
टर्मिनल के विस्तार का काम भी काफी धीमा
मालूम हो दरभंगा एयरपोर्ट से 16 विमानों के आने- जाने का शेड्यूल है. वर्तमान में जहाजों की संख्या आधी कर दी गयी है. वर्तमान में अधिकांश दिन आठ से 10 विमानों का ही परिचालन हो रहा है. एयरपोर्ट टर्मिनल के विस्तार का काम भी काफी धीमा है. पिछले दिनों ही नये एयरपोर्ट प्रबंधन आये हैं. लोगों को उम्मीद है कि यहां सुविधाओं में बढोतरी होगी और किराये कम होंगे.