Darbhanga में अनुप्रिया ने पति को नींद की दवा खिलाकर बेहोश किया, फिर कर दी हत्या, जाने साजिश की पूरी वजह

Darbhanga के लहेरियासराय थाना के बाकरगंज मोहल्ला निवासी कोर्ट कर्मी की हत्या मामले में कई सवाल अभी भी अनसुलझे हैं. पुलिस के अनुसार महिला ने अकेले ही पति की हत्या कर शव ठिकाने लगाने का प्रयास की थी. यहां सवाल उठता है कि क्या अकेले ही महिला ने शव को बोरे में रखा था? या उसकी सहायता इस घटना में की थी?

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2022 6:47 AM

Darbhanga के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज मोहल्ला निवासी कोर्ट कर्मी की हत्या मामले में कई सवाल अभी भी अनसुलझे हैं. पुलिस के अनुसार महिला ने अकेले ही पति की हत्या कर शव ठिकाने लगाने का प्रयास की थी. यहां सवाल उठता है कि क्या अकेले ही महिला ने शव को बोरे में रखा था? या किसी अन्य ने उसकी सहायता इस घटना में की थी? इस तरह के कई प्रश्न स्थानीय लोगों को परेशान कर रहा है. लोगों का कहना है कि पत्नी की कद काठी ऐसी नहीं है कि कहा जाये कि उसने अकेले ही इस घटना को अंजाम दे दिया. पुलिस को मामले में बारीकी से अनुसंधान करना चाहिए. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में बोरा में रखें शव को अन्नूप्रिया अकेले खींचकर सड़क पर फेंकती देखी गयी है. हत्या के बाद हिरासत में ली गयी अन्नू प्रिया की मां को पुलिस ने छोड़ दिया है. पुलिस की मानें तो उसकी मां का हत्या में हाथ नही हैं. अन्नू प्रिया पांच बहन व एक भाई है. चार बहनों की शादी हो चुकी है.

नींद की दवा खिलाकर की हत्या

पुलिस ने आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस के अनुसार अन्नू प्रिया ने स्वीकार की है कि पति अरविंद कुमार महतो की एक रात पूर्व ही नींद की दवा खिलाकर उसने हत्या कर दी थी. हत्या करने के बाद मायके वाले को अपनी पांच वर्षीय बच्ची जाह्नवी को रखने के लिये दे दी. देर रात उसने पति के शव को बोरा में रखकर सड़क किनारे फेंक दी, ताकि लोग समझे कि अरविंद की हत्या कहीं अन्य जगह कर शव को हत्यारा सड़क किनारे फेंक कर चला गया है. पुलिस को अन्नू प्रिया ने बताया है कि पति की हत्या उसने अकेले की है.

पति पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

हत्यारोपित पत्नी ने पति पर संगीन आरोप लगाये हैं. उसका कहना है कि पति उसे प्रताड़ित करता था. उसने कई लोगों से रुपये भी उधार लिये थे. प्रताड़ना से तंग आकर उसने पति की हत्या कर दी. हालांकि स्थानीय लोग अरविंद को काफी शांत बताते हैं. लोगों का कहना है कि वह काफी मिलनसार स्वभाव का था. आरोपित पत्नी आसपास के परिवारों से संबंध नहीं रख रही थी. यहां यह भी सवाल उठता है, कि अन्नूप्रिया को उसका पति अगर प्रताड़ित करता था, तो यह बात उसने ससुराल व नैहर पक्ष के लोगों से क्यों नहीं बतायी. हत्याकांड को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा है. थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि हत्यारिन पत्नी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अभी अन्य बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. फॉरेंसिक टीम और फिंगर प्रिंट टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है, कि हत्याकांड में कौन-कौन लोग शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version