दरभंगा. जिले के बेनीपुर नगर परिषद कार्यालय की उदासीनता के कारण गत कई माह से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है. इस कारण लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. कभी कार्यपालक पदाधिकारी की अनुपस्थिति, तो कभी तकनीकी पदाधिकारी का अभाव आमलोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. मझौड़ा के नरेश ठाकुर बताते हैं कि जन्म प्रमाणपत्र के लिए दो माह पहले आवेदन दिया, लेकिन अभी तक कार्यालय से निर्गत नहीं किया गया है. इस कारण निबंधन व अन्य कार्य नहीं हो पा रहा है.
कार्यालय कर्मी सक्षम अधिकारी के नहीं होने की बात कह टाल-मटोल कर रहे हैं. वहीं, नगर परिषद के रामलोचन झा बताते हैं कि अब जन्म प्रमाणपत्र के बगैर बच्चों का एडमिशन किसी निजी विद्यालय में भी नहीं लिया जाता है. साथ ही, मृत्यु प्रमाणपत्र के बगैर न तो उत्तराधिकार प्रमाणपत्र बन पाता है और न ही बैंक या जीवन बीमा में जमा राशि परिजन को मिल पाती है. फलस्वरूप लोग नगर परिषद कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश हैं. लोगों ने बताया कि इसके लिए तो स्थानीय पदाधिकारी को किसी न किसी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि लोगों को जन्म-मृत्यु जैसे अहम प्रमाणपत्र निर्गत हो सके. अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
इस संबंध में पूछने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ जयचंद्र अकेला ने बताया कि मैंने दो माह पहले ही पदभार ग्रहण किया है. उस समय से सांख्यिकी पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने के कारण जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र निर्गत होने में कठिनाई हो रही है. हालांकि, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने एक पत्र उपलब्ध कराते हुए कहा है कि सांख्यिकी पदाधिकारी के स्थान पर इसके लिए संबंधित प्रखंड के बीडीओ अधिकृत हैं. इस पत्र के आलोक में बीडीओ को लिखा गया है.