Bihar News : दरभंगा में दिन दहाड़े 10 करोड़ से अधिक की सोना लूट, 25 राउंड फायरिंग कर भागे अपराधी, BJP ने उठाया लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल

Darbhanga Breaking News : दरभंगा से बड़ी लूट की खबर सामने आ रही है. दरभंगा में आज अपराधियों ने दिनदहाड़े करीब 10 करोड़ की सोना लूट लिया है. आज सुबह दरभंगा शहर के बड़ा बाजार में सोना चांदी के थोक विक्रेता के यहां अपराधियों ने धावा बोलकर करीब 10 करोड़ रूपए मूल्य का सोना तथा नकद लूट लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2020 4:20 PM
an image

सतीश कुमार : बिहार के दरभंगा (Darbhanga News) से बड़ी लूट की खबर सामने आ रही है. दरभंगा में आज अपराधियों ने दिनदहाड़े करीब 10 करोड़ की सोना लूट लिया है. आज सुबह दरभंगा शहर के बड़ा बाजार में सोना चांदी के थोक विक्रेता के यहां अपराधियों ने धावा बोलकर करीब 10 करोड़ रूपए मूल्य का सोना तथा नकद लूट लिया. आधा दर्जन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग करते हुए सभी अपराधी भाग निकले. इस दौरान अपराधियों द्वारा करीब 25 राउंड गोली चलाए जाने की बात कही जा रही है. घटनास्थल एसएसपी बाबूराम, नगर एसपी, एसडीपीओ आदि जांच कर रहे हैं. नगर विधायक भी मौके पर पहुंचे हैं. वहीं राजद ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है.

सीएम नीतीश ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग– इधर, लूट की वारदात के बाद राज्य सरकार सकते में है. सीएम नीतीश कुमार ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर हाईलेवल मीटिंग बुलाई है. मीटिंग में पुलिस और गृह विभाग के आला अधिकारी मौजूद है. मुख्यमंत्री के साथ हो रही इस बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार भी मौजूद थे.

बीजेपी हमलावर – दरभंगा में लूट की खबर के बाद बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने नीतीश सरकार के ऊपर लॉ एंंड ऑर्डर को लेकर सवाल दागा है. दरभंगा से बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि सरकार पूरी तरह कानून संभालने में फैल है.

Also Read: कोरोना के अंत के लिए तैयार Bihar, 73 सरकारी और 332 प्राइवेट अस्पतालों में मिलेगी Corona Vaccine, इधर, बादलों में छिपा सूरज, बढ़ी कनकनी

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Exit mobile version