Darbhanga Crime: शहर में एकाएक ऊपर चढ़ा आपराधिक घटनाओं का ग्राफ, 24 घंटे में 5 बाइक उठा ले गये चोर
दरभंगा में विगत 48 घंटे में ही चोरों ने शहर के विभिन्न जगहों से पांच बाइक व दो घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. विगत कई दिनों से लगातार चोरों ने शहर में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
दरभंगा. जिले में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ एकाएक बढ़ गया है. घरों में चोरी के साथ बाइक की चोरी की घटनाएं इनदिनों आम हो गयी है. लोगों का कहना है कि शहर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. गिरोह के सदस्य लगातार बाइक चोरी व ताला तोड़कर घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. विगत 48 घंटे में ही चोरों ने शहर के विभिन्न जगहों से पांच बाइक व दो घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. विगत कई दिनों से लगातार चोरों ने शहर में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बाइक चोरी की घटना से लोग दशहत में हैं. घरों में भी चोरी की घटनाएं नहीं रूक रही है. लोग पुलिसिंग पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
एक सप्ताह में तीन घर से 40 लाख से अधिक की चोरी
विगत एक सप्ताह में ही चोरों ने अलग-अलग मोहल्ले में तीन घरों को निशाना बनाया. तीनों घर से नकद सहित 40 लाख के अधिक के जेवरात चोर ले उड़े. इन मामलों में पुलिस सिर्फ हवा में ही तीर चला रही है. वहीं, चिकित्सक के घर व ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास है. इसमें चोरों की तस्वीर साफ नजर आ रही है. बावजूद चोरों को पकड़ने में पुलिस कामयाब नहीं हो पा रही है. घटना को अंजाम देने वाले पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
बाइक चोरों ने भी मचा रखा है आतंक
बाइक चोरों ने शहर में आतंक मचा रखा है. प्रतिदिन विभिन्न थाना क्षेत्र से बाइक की चोरी हो रही है. बुधवार को लहेरियासराय थाना क्षेत्र से चोरों ने एक ही दिन में पांच बाइक की चोरी कर ली. कोई ऐसा दिन नहीं है, जिस दिन शहर से बाइक की चोरी नहीं हो रही है. कई मामले में तो लोगों के आवेदन पर पुलिस मामला तक दर्ज नहीं कर रही है.
-
– दो सितंबर को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर में चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. डॉ रजनीश कुमार सिंह के बंद घर को निशाना बनाते हुए नकद सहित 27 लाख के जेवरात ले उड़े.
-
– छह सितंबर को चोरों ने लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पंडासराय स्थित ज्वेलरी शॉप में चोरी की घटना को अंजाम दिया. शॉप का ताला तोड़कर चोर लगभग तीन लाख के जेवरात ले उड़े.
-
– सात सितंबर को चोरों ने नवटोलिया सुखदेव कॉलोनी में चोरी घटना को अंजाम दिया. पंकज झा के घर से 15 हजार नकद के अलावा 10 लाख से अधिक मूल्य के जेवरात व सुधीर पासवान के घर से पांच लाख के जेवरात ले उड़े.