बिहारः दरभंगा में अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी से 12.48 लाख के जेवरात लूटे

दरभंगा में हथियारबंद अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी से 12.48 लाख के जेवरात लूटकर फरार हो गए हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने आस पास के क्षेत्र की नाकेबंदी कर छापेमारी शुरु कर दी है.

By RajeshKumar Ojha | September 25, 2023 9:37 PM
an image

बिहार के दरभंगा जिला के बिरौल थाना क्षेत्र के शिवनगरघाट-रूपनगर ग्रामीण सड़क पर सोमवार को देर शाम अपराधियों ने दुकान बंद कर घर जा रहे एक आभूषण व्यवसायी से हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने मारपीट कर लाखों के जेवरात लूट लिये. इसकी सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. इधर पुलिस सूचना मिलने के बाद मामले की छानबीन में जुट गयी है. व्यवसायी रूपनगर गांव के भोला प्रसाद वर्मा के पुत्र विजय वर्मा हैं. घटना के बाद थाना पहुंचे व्यवसायी ने बताया कि शाम के साढ़े छह बजे शिवनगरघाट स्थित अपनी आभूषण की दुकान बंद कर झोला में सामान रख कर गांव जा रहा था. इसी दौरान पल्सर सवार दो बदमाशों ने शिवनगरघाट व रुपनगर के बीच सुनसान जगह पर बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया. उसके बाद एक बदमाश बाइक ने उतर कर मुंह पर तमाचा मारते हुए झोला झपट कर बेनीपुर की ओर फरार हो गये. व्यवसायी ने बताया कि लूटे गये जेवरात में करीब 10 लाख का सोना, आठ किलो चांदी के जेवरात समेत दिन भर की बिक्री का नकद छह हजार शामिल है.

Also Read: नेपाल में हिंसाः भारत से लगी तमाम सीमा चौकियों का बैरियर बंद, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट..

इस बीच ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस अपने स्तर से खोजबीन करने लगे. मालूम हो कि इससे 14 दिन पूर्व 11 सितंबर को बेनीपुर के किराना व्यवसायी के कलेक्शन कर्मी से सिसौनी के निकट अपराधियों ने पिस्टल के बल पर छह लाख 48 हजार लूट लिये थे. इस मामले में पुलिस को अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिली है. इसी बीच इस घटना के बाद से स्थानीय व्यवसायियों में दहशत हैं. इधर एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने थाना पहुंच कर व्यवसायी से पूछताछ की. उन्होंने 12 लाख 48 हजार के जेवरात एवं नकदी की लूट की पुष्टि की. साथ ही क्षेत्र में नाकाबंदी करने का आदेश थानाध्यक्षों को दिया है. पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ में जुट गयी है.


किशोरी की हत्या कर घर में ताला लगा भागे परिवार वाले

दरभंगा. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के आजमनगर स्थित लुच्चीबाड़ा मोहल्ला में एक लड़की की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गयी. मामला ऑनर किलिंग का बताया जा रहा है. हत्या के बाद घर के लोग शव को घर में बंदकर फरार हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गेट तोड़कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि सूरज महतो के घर में ताला लगा हुआ देख आसपास के लोगों को शक हुआ. घर के लोगों को आनन-फानन में भागते देख जब कारण जानने की कोशिश की, तो किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद लोग जब उसके घर पहुंचे, तो ताला लगा मिला. इसके बाद सूचना पुलिस को दी गयी. सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने गेट को तोड़कर अंदर प्रवेश किया. वहां गला कटा सूरज महतो की 16 वर्षीया पुत्र अर्चना कुमारी का शव मिला. इसके बाद पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गयी.

बताया जाता है कि किसी बात को लेकर घर के लोग अर्चना से नाराज थे. उन्होने ही अर्चना की गला रेतकर हत्या कर दी है. मामले में सदर एसडीपीओ ने बताया कि घर के सभी लोग फरार हैं. छापेमारी की जा रही है. प्रथम दृष्टया में ऑनर किलिंग का मामला प्रतीत हुआ है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया कि आसपास के लोग भी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सूरज महतो व उसके दूसरे पुत्र बाहर रहते हैं. घर पर सूरज की पत्नी सहित बड़े पुत्र व छोटे पुत्र के साथ दोनों पुत्रियां रहती थीं. एक पुत्री अर्चना की गला रेतकर हत्या कर दी गयी. एक भाई घर पर रहकर व्यवसाय करता है.  दूसरा शिवधारा में ट्रेनिंग सेंटर चलाता है. हालांकि, हत्या में कौन-कौन शामिल थे, यह अब तक साफ नहीं हो सका है.  पुलिस का कहना है कि वारदात को चार-पांच घंटे पहले ही अंजाम दिया गया था. सभी अंधेरा होने का इंतजार कर रहे थे, ताकि शव को ठिकाना लगाया जा सके. उससे पहले पुलिस ने शव को बरामद कर लिया.

Exit mobile version