दरभंगा: एकमी-शोभन बाइपास पर बढ़ रही अपराधिक घटनाएं पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है. शनिवार को युवक को गोली मारकर बदमाश आराम से निकल जाते है यह पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की कहानी ब्यां कर देती है. कई बार शहरी व आस-पास के क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर भागने के लिए अपराधी इसी मार्ग का प्रयोग करते है.
दरभंगा टॉवर स्थित एक बड़ी ज्वेलरी प्रतिष्ठान से लूटकांड को अंजाम देने के बाद बदमाश इसी बाइपास से भाग निकले थे. अब तो स्थिति यह हो गयी है कि शाम होने के बाद आमजन इस बाइपास से गुजरने से परहेज करने लगे हैं. एकमी से शोभन तक का बाइपास तीन थाना क्षेत्र में आता है. इस बाइपास का कुछ क्षेत्र बहादुरपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है. वहीं कुछ क्षेत्र बिशनपुर व सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
इस बाइपास पर लूटपाट व गोलीबारी की घटनाएं भी सामने आती है. वैसे भी यह बाइपास का काफी बढ़ा एरिया सुनसान है. सीसीटीवी भी एक ही दो निजी लोगों के लगे हुए हैं.
प्रापर्टी डीलर का कार्य करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या के बाद पुलिस की टीम जांच में जुट गयी है. टेक्निकल सेल की टीम को भी लगाया गया है. लगातार छापेमारी की जा रही है. हालांकि अभी तक किसी तरह की सफलता नहीं मिली है. घटना के सीसीटीवी फूटेज को पुलिस की टीम ने खंगाला. हालांकि पुलिस को कोई विशेष सफलता नहीं मिली.
घटना के बाद कई तरह की चर्चा की जा रही है. कई लोग कह रहे हैं कि भूमि दिखाने के लिए मृतक को बुलाया गया था. इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उसका किसी के साथ विवाद था. इस वजह से घटना को अंजाम दिया गया है. अब सत्यता तो पुलिस के जांच के बाद ही सामने आयेगी.