CM Nitish Pragati Yatra: दिल्ली मोड़ बस स्टैंड में सीएम के आगमन की तैयारी पूरी, स्टैंड से बसों का परिचालन बंद
CM Nitish Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के मद्देनजर उनके आगमन के रूट की सड़कों के किनारे की दुकानों को आज ही बंद करा दिया गया है.
CM Nitish Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर दिल्ली मोड़ बस स्टैंड में तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्यमंत्री कल शनिवार को यहां आ रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई अहम कदम उठाए गए हैं. शुक्रवार को ही प्रशासन ने बस परिसर को पूरी तरह से खाली करा दिया. बस स्टैंड परिसर से बसों का परिचालन बंद कर दिया गया है. बसों को कल तक ओवर ब्रिज से नीचे उतारने की अनुमति नहीं होगी. ओवरब्रिज से ही बसों का परिचालन होगा. बसों की आवाजाही मखाना अनुसंधान केंद्र से होते हुए ओवर ब्रिज पर होगी. सर्विस लेन में बसों का परिचालन बंद रहेगा, ताकि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.
सीएम के रूट की दुकानें करा दी गयी बंद
सीएम के रूट की सड़कों के किनारे की दुकानों को आज ही बंद करा दिया गया है. कल भी दुकानें बंद रहेगी. दिल्ली मोड़ बस स्टैंड परिसर से लेकर बाहर तक की सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है. बेला मोड़- भंडार चौक रूट की दुकानें भी आज ही बंद करा दी गयी. सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया है. जगह-जगह सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गयी है.
सीएम करेंगे विकास कार्यों का निरीक्षण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा के दौरान दिल्ली मोड़ बस स्टैंड और हवाई अड्डे के बीच कनेक्टिविटी का स्थल का भी निरीक्षण करेंगे. वे विभिन्न परियोजनाओं का जायजा लेने के साथ-साथ विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे. यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट करने की योजना बनाई गई है, ताकि यातायात की समस्या उत्पन्न नहीं हो. मुख्यमंत्री दिल्ली मोड़ बस स्टैंड और हवाई अड्डे के कनेक्शन को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश देंगे. इससे इस इलाके में यातायात की सुगमता बढ़ेगी. लोगों को यात्रा में सहूलियत होगी.