Loading election data...

बिहार: दरभंगा में 3 लोगों की संदिग्ध मौत, 2 की हालत गंभीर, जहरीला पेय पदार्थ पीने से तबीयत बिगड़ने का संदेह

बिहार के दरभंगा में 3 लोगों की संदिग्ध मौत हो गयी जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर है. जहरीला पेय पदार्थ पीने से तबीयत बिगड़ने की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 2 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है..

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 17, 2023 12:10 PM

दरभंगा में 3 लोगों की संदिग्ध मौत हो गयी है. वहीं 2 लोगों की तबीयत बिगड़ी हुई है और अस्पताल में तीनों का इलाज चल रहा है. घटना जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के मकसुदपुर गांव की घटना है. जहरीले पेय पदार्थ के सेवन से सभी लोगों की सेहत बिगड़ने की बात परिजनों के द्वारा कही जा रही है. सोमवार को दाे लोगों की मौत के बाद अब तीसरे ने भी मंगलवार को दम तोड़ दिया. सोमवार को जान गंवाने वाले दोनों मृतक एक ही गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. मृतकों रुस्तमपुर गांव के संतोष दास और भुखला सहनी हैं. बताया जाता दोनो मृतकों का आनन- फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया है. मंगलवार को DMCH में इलाजरत लालटून सहनी ने भी दम तोड़ दिया.

https://youtu.be/WyDZcUsX1-A

दरभंगा के DMCH में इलाज करवाने आए पीड़ित लालटून सहनी की पुत्री पार्वती देवी ने शराब पीने का आरोप लगाया है. पीड़ित की बेटी का आरोप है कि ये सभी लोग रविवार को जुटे और पार्टी किए थे. बता दें कि इस पार्टी में पेय पदार्थ के सेवन की बात कही जा रही है. इसके बाद सभी पांच लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. इस बीच दो लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोगों को इलाज के समस्तीपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिसमें से लालटून सहनी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, लालटून सहनी की भी मौत हो चुकी है. उनकी पुत्री पार्वती देवी ने बताया कि सभी लोग आपस मे रिश्तेदार हैं और सभी एक साथ बैठकर रविवार को पेय पदार्थ का सेवन किए. रविवार से ही सभी का हालत बिगड़ने लगी थी. सोमवार की सुबह एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे की मौत दिन के दो बजे के आसपास हुई. पार्वती देवी ने बताया मृतक उसके चाचा हैं जबकि दूसरा मृतक गांव का भाई है.

पार्वती देवी ने बताया कि दो लोग अभी भी समस्तीपुर के अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. जिसमें एक का नाम अर्जुन दास है. उसने बताया कि उसके पिता जो डीएमसीएच में इलाजरत हैं, उनकी स्थिति डॉक्टरों चिंताजनक बताई है. इस संबंध में दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा पूरे मामले की जांच हो रही है उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version